आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जुलाई 2014

पुलिस के सामने भीड़ ने राजद नेत्री को किया निर्वस्त्र फिर की पिटा

Next Image
(महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा व सदस्य रीना कुमारी ने पीएमसीएच में पीड़िता से भेंट की) 
 
जहानाबाद/पालीगंज. जहानाबाद में पुलिस के सामने ही लोगों ने राजद नेत्री संगीता देवी को घर से खींचकर निर्वस्त्र किया। फिर लाठी-डंडों से पिटाई की। हमलावरों ने उनके बेटे-बेटी और परिचित मुन्ना को भी पीटा। गंभीर रूप से घायल संगीता और मुन्ना को पुलिसकर्मियों ने जहानाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार देर रात नगर थाने के निजामुद्दीनपुर में हुई। संगीता जिले के धोबड़ी गांव की रहने वाली हैं। 

हमलावरों का आरोप था कि संगीता ने दो युवकों से पैसे लेकर उनकी हत्या करा दी है। वारदात के वक्त हमलावरों को पता नहीं था कि दोनों युवकों की हत्या हो चुकी है। अन्यथा वे संगीता की जान भी ले लेते। चुन्नू व राकेश के शव बुधवार शाम पटना के सिंगोड़ी थाने के मठिया गांव में पुनपुन किनारे मिले थे। चुन्नू गया के शक्ति बिगहा के पुरेन्द्र शर्मा का पुत्र था। राकेश पटना के भगवानगंज थाने के दरियापुर का रहने वाला था। 
 
उसके पिता का नाम रामनारायण प्रसाद है। संगीता के पति रामाधार सिंह सीआरपीएफ के जवान हैं। फिलहाल श्रीनगर में पदस्थापित हैं। घायल मुन्ना के पिता बिहार पुलिस में जमादार हैं। जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गुरुवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी ने मामले की जांच की। पीड़ित महिला का बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। फिर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 
पुलिस का खुलासा
 
एएसपी मिथलेश कुमार ने बताया कि चुन्नू और राकेश गर्दनीबाग, पटना में रहकर जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे। दोनों को संगीता ने जहानाबाद बुलाया था। वहां इनके साथ मारपीट की गई। दोनों युवकों ने एसएमएस कर परिजनों को हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों ने 16 जुलाई को टाउन थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था।
 
निर्वस्त्र ही अस्पताल लेकर आई पुलिस
 
एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि संगीता को पुलिसकर्मियों ने निर्वस्त्र ही अस्पताल लाया गया। एक जवान शर्ट से उन्हें ढंकने का प्रयास कर रहा था। अस्पतालकर्मियों ने बेडशीट से उनका बदन ढंका। इसके बाद एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें कपड़ा दिया। 

घायल मुन्ना ने माना-संगीता ने दी हत्या की सुपारी
 
चुन्नू के पिता ने बताया कि चुन्नू ने एसएमएस किया था कि वह संगीता के चंगुल में फंस गया है और उसकी जान को खतरा है। इसी सूचना पर उसके परिजनों ने पहले पुलिस को खबर दी और फिर संगीता के घर हमला किया। घायल मुन्ना ने लोगों के सामने स्वीकार किया कि संगीता ने चुन्नू को मरवाने के लिए फुलवारीशरीफ के एक शूटर को पांच लाख की सुपारी दी है। चुन्नू को फुलवारी में ही एक अपार्टमेंट में रखा गया है।
 
शाम से जमा थे हमलावर, आधी रात को पीटा
 
 
हमलावर शाम से ही संगीता के घर के पास जुटे थे। एएसपी एम. वकील अहमद भी पुलिसकर्मियों के साथ वहां मौजूद थे। लोगों ने बताया कि चुन्नू का शव संगीता के घर में छुपाकर रखा गया है तो पुलिस ने उन्हें दरवाजा खोलने को कहा। पुलिस घर में घुसी पर कुछ नहीं मिला। संगीता छत के रास्ते पड़ोसी के घर चली गई। भीड़ वहां जमी रही। पुलिस भी तैनात थी। रात करीब बारह बजे लोग संगीता के घर में दाखिल हो गए और उन पर हमला कर दिया।
 
लोगों का आरोप
 
लोगों ने कहा- नदौना गांव के मुन्ना और संगीता ने चुन्नू को प्लॉट खरीदवाने के लिए पंद्रह लाख लेकर बुलाया था। चुन्नू और राकेश पैसा लेकर संगीता के घर गए। उसने पैसा ले लिया और दोनों की हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया। चुन्नू मुन्ना का भी दोस्त था। दोनों का संगीता के घर आना जाना था। सोमवार को भी चुन्नू को संगीता के घर देखा गया था।
 
पीड़िता ने कहा

पीड़िता ने महिला आयोग को बताया कि वह बुधवार को पटना में थीं। चुन्नू ने जहानाबाद बुलाया। कहा-मुन्ना की हत्या करनी है। साथ दो। मैंने मना किया तो चुन्नू से कहा-सुनी हुई। फिर चुन्नू व उसके तीन साथी समेत मौजूद भीड़ मारपीट करने लगी। हमलावरों की तादाद करीब तीन सौ थी। इन लोगों ने मारपीट की। मुन्ना ने भी आयोग को यही बात बताई।
 
महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
 
राज्य महिला आयोग ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा व सदस्य रीना कुमारी ने पीएमसीएच में पीड़िता से भेंट की। अंजुम ने बताया-जहानाबाद के एसपी को भी दोषियों और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।
 
घटना निंदनीय, मामले की पूरी जानकारी मांगी है। दोषियों काे बख्शा नहीं जाएगा
 
-जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...