आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जुलाई 2014

मौन निमंत्रण

मौन निमंत्रण
मौन देता हमको निमंत्रण ,
मौन ही फरियाद करता |
मौन की शक्ति निराली ,
मौन की भक्ति है प्यारी |
मौन अपनाकर के पीड़ा ,
मुख में मुस्कान भरता |
मौन की भाषा निराली ,
मौन की मस्ती है न्यारी |
मौन में अहसास पलता ,
भावना की कद्र करता |
मौन जब मुखर होता ,
अनसुना संगीत बजता |
गहन अवसादों के क्षणों में
मौन ही होता है संबल |
दर्द जब हद से गुजरता ,
मौन में कल - कल है बहता |
मौन में संगीत सजता ,
मौन मैं ही गीत बजता |
मौन का सफर अनोखा
मौन की भाषा , कोई न जाना |
वाणी का न साथ लेकर
ये नया इतिहास रचता |
इससे न कोई जीत सकता |
निशब्द , निर्विकार , निष्काम ,
न जाने किस वाणी से है ये बंधता ?
आह की अनभिज्ञ घड़ी में
साथ - साथ मौन है रिसता |
वेदना के शिखर पर
औंधा पड़ा मौन सिसकता |

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...