आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जुलाई 2014

सोनिया को कांग्रेसी नेता की नसीहत- 10 साल में कुछ नहीं सीखे राहुल, उन्‍हें पार्टी पर थोपें मत


सोनिया को कांग्रेसी नेता की नसीहत- 10 साल में कुछ नहीं सीखे राहुल, उन्‍हें पार्टी पर थोपें मत
फाइल फोटो: कांग्रेस के सीनियर नेता गुफरान आजम 
 
भोपाल. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को लेकर पार्टी में मचा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मध्‍य प्रदेश का है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुफरान आजम ने राहुल गांधी को लेकर बयानबाजी की झड़ी लगा दी। गुफरान ने पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी की राजनीतिक योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, 'आपका बेटे 10 साल में बोलना नहीं सीख पाया, उसे पार्टी पर क्यों थोपना चाहती हैं? वहीं, बीजेपी नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने कहा, मैं लंबे वक्‍त से कह रहा हूं कि राहुल अयोग्य हैं। गुरफान आजम ने बिल्कुल ठीक कहा है।'
 
और क्‍या कहा राहुल के बारे में 
गुफरान ने कहा, 'हम तो थक गए हैं सुन-सुनकर। कोई उसे पप्‍पू बोलता है, कोई मुन्‍ना बोलता है। शर्म आती है। मेरे मुताबिक, वह राजनीति में किसी भी हिसाब से फिट नहीं हैं। राहुल ने समझा कि यूथ कांग्रेस एक लैब है, उन्‍होंने प्रयोग किए और उसे तबाह कर दिया। ऐसा ही उन्‍होंने कांग्रेस के साथ किया। '
 
'राहुल को दूसरे क्षेत्र में भेज दें'
गुफरान ने कहा, 'हर मां-पिता अपने बेटे को बेहतर करियर देना चाहते हैं। यदि वो एक करियर में सफल नहीं हो पाता, तो वे उसे दूसरी लाइन में भेजते हैं। आप(सोनिया गांधी) भी वही करिए। '
 
पार्टी अध्‍यक्ष का चुनाव कराने की मांग  
गुफरान आजम ने सोनिया गांधी से मांग की है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर हर स्तर पर चुनाव कराए जाएं। गुफरान का कहना है कि वह ऐसी चिट्ठी कांग्रेस कमेटी के अन्य सदस्यों को भी लिखेंगे। 
 
मुस्लिम प्रेम पर भाजपा की आलोचना
गुफरान आजम ने कहा कि भाजपा बताए कि उसने 2008 से अब तक मुस्लिमों के लिए क्या किया और आज अचानक उसे उनकी याद क्यों आ गई? उन्‍होंने भाजपा द्वारा कथित तौर पर भोपाल में 25 सितंबर 2013 को आयोजित हुए कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में 50 हजार मुस्लिमों को टोपी पहनाकर एवं बुरकों में लाए जाने की योजना की भी आलोचना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...