आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2014

RPET का परिणाम घोषित, शिवम अग्रवाल ने 105 अंकों के साथ किया टॉप

RPET का परिणाम घोषित, शिवम अग्रवाल ने 105 अंकों के साथ किया टॉप
जोधपुर. राजस्थान प्राविधिक शिक्षा मंडल ओर से राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। जयपुर में घोषित इस परिणाम के आधार पर प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आरपीईटी में पिलानी के शिवम अग्रवाल ने 105 अंकों के टॉप किया है। दूसरे स्थान अजमेर के आदर्श ईनानी और तीसरे स्थान पर ब्यावर के शुभम जैन रहे। आरपीईटी गत 21 मई को आयोजित की गई थी। परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिणाम परीक्षार्थियों के रोल नंबर के क्रम से है तथा कोष्ठक में उनकी टेंटेटिव मेरिट दर्शायी गई है।

जोधपुर को निराशा, 25वें स्थान पर रहा जोधपुर का विकास
आरपीईटी के परिणाम में जोधपुर को निराशा हाथ लगी। जोधपुर का कोई भी अभ्यर्थी टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया। विकास चौहान 25वें स्थान पर रहे, वहीं मोहित व्यास ने 27वां और निधि राय ने 63वां स्थान हासिल किया।

70 प्रतिशत अंक मिले टॉपर शिवम को : मेरिट स्टूडेंट शहर प्राप्तांक
1 शिवम अग्रवाल पिलानी (झुंझुनूं) 105
2 आदर्श ईनानी अजमेर 104
3 शुभम जैन ब्यावर (अजमेर) 102
4 राहुल गुप्ता कोटा 102
5 पार्थ शर्मा कोटा 101
6 ऋषभ शर्मा जयपुर 101
7 ऋषि बिंदा कोटा 101
8 दर्शित जैन चितौडग़ढ़ 101
9 स्नेहिल विजय उदयपुर 101
10 ऋतिक दिनकर रानी (पाली) 100

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...