आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मई 2014

आखिरी 41 सीटों पर मतदान शुरू, मोदी समेत कई दिग्‍गजों की किस्‍मत का फैसला



नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में सोमवार को 41 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। काशी की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए भी मतदान हो रहा है। यहां नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय के बीच दिलचस्प मुकाबला है।
 
यहां सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। इसके साथ ही सात अप्रैल से शुरू हुआ नौ चरणों का मतदान खत्म हो जाएगा। मतगणना 16 मई को होगी। ये लोकसभा चुनाव सबसे अधिक चरणों वाला रहा है। आठ चरणों में 402 सीटों पर अब तक का रिकॉर्ड 66 फीसदी औसत मतदान हुआ है।
 
एक्जिट पोल के नतीजे आज शाम 6.30 के बाद
चुनाव आयोग ने कहा है कि एक्जिट पोल के नतीजे सोमवार को शाम 6.30 बजे मतदान पूरा होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। आयोग ने रविवार को किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए यह स्पष्टीकरण दिया है।
 
मोदी, मुलायम पर वोट
उप्र में जिन 18 सीटों पर वोटिंग होगी, वे सभी पूर्वांचल की हैं। वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने अरविंद केजरीवाल खास तौर पर यहां आए हैं। कांग्रेस से अजय राय चुनौती पेश कर रहे हैं। इस सीट पर 16 लाख मतदाताओं को कुल 42 उम्मीदवारों में से चुनाव करना है। आजमगढ़ में भी मतदान है। वहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वह मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...