आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अप्रैल 2014

नरेंदर मोदी खुद के निजी सर्वे में जीत रहे होते तो आज नरेंदर मोदी कुर्सी के लिए ऐसे देश को धोखा देने वाली नीतियों से समझोता नहीं करते लेकिन क्या करे राजनीति है भाई

देश में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंदर मोदी के लिए चाहे देश का मिडिया ,,देश का सोशल मिडिया उन्हें परधानमंत्री पद के लिए अव्वल उम्मीदवार मान रहा हो लेकिन खुद नरेंदर मोदी के निजी सर्वे में वोह हर बार खुद को पीछे नज़र आते है ,,,,जी हाँ दोस्तों  एक प्रशंसक को इस बात का मलाल है वोह कहते है के नरेंदर मोदी राष्ट्र भक्त है और मुद्दों की बात करते है विवादों से दूर रहते है लेकिन जब वोह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने तब से आज तक उनकी निजी सर्वे कम्पनी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के नज़दीक नहीं बताया है यही वजह है के नरेंद्र मोदी लाख आलोचना के बाद बाद भी गुजरात का मुख्यमंत्री पद नहीं छोड पा रहे है क्योंकि अगर वोह प्रधानमंत्री की कुसी से दूर रहते है तो फिर वोह मुख्यमंत्री भी नहीं रह सकेंगे इसीलिए वोह मुख्यमंत्री पद नहीं छो रहे है ,उनके प्रशसकों को इस बात का भी मलाल है के नरेंदर मोदी वोटर्स और वोटर्स को प्रभावित करने वाले व्यापारियों ,उद्द्योगपतियों के खिलाफ महंगाई नियंत्रण करने ,,वायदा व्यापार को खत्म करने सहित कई मुद्दों पर वोट और समर्थन खिसकने के डर से कुछ बोल नहीं पा रहे है ,,जबकी उन्होंने इच्छा के विरुद्ध टारगेट हासिल करने के लिए भाजपा में कचरा जो कांग्रेस ने फेंक दिया था वोह भर लिया है ,पार्टी के नेताओं का अपमान तक कर दिया है ,,,,,,,,,प्रशंसकों का कहना है के नरेंदर मोदी राष्ट्रभक व्यक्ति है वोह देश की आर्थिक स्थिति को समझते है और इसीलिए वोह दो जगह से चुनाव लड़कर दुबारा इस्तीफे के बाद चुनाव में देश में नहीं झोंकना चाहते इसीलिए वोह सम्भावित हर के डर से आशंकित होकर दो जगह से चुनाव लड़ रहे है ,,नरेंदर मोदी के भक्तों का कहना है के वोह बाबा रामदेव की कालाधन देश में वापस लाने की शर्तों पर लिखित  समझोता इसीलिए नहीं कर सके के पार्टी और पार्टी समर्थकों में भी कई ऐसे लोग है ,,,कई समर्थक उद्द्योपति है जिनका कालाधन विदेशों में है और ऐसा करने से उनकी नाराज़गी झेलना पढ़ती ,,भक्तों का कहना है के काश नरेंदर मोदी खुद के निजी सर्वे में जीत रहे होते तो आज नरेंदर मोदी कुर्सी के लिए ऐसे देश को धोखा देने वाली नीतियों से समझोता नहीं करते लेकिन क्या करे राजनीति है भाई ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...