आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अप्रैल 2014

जानें उस एनकाउंटर की पूरी कहानी जो मोदी के लिए बन सकती है गले की फांस




उदयपुर. कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने बहुचर्चित तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस को लेकर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। सिब्बल का दावा है कि मोदी को प्रजापति के एनकांउटर की जानकारी थी। साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ट्रिपल मर्डर के आरोपी अमित शाह बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं।
 
दरअसल, सिब्बल ने मोदी द्वारा हरदोई में दिए गए बयान पर हमला किया। मोदी ने हरदोई में कहा था कि जिसने अपराध किया है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सिब्बल के मुताबिक मोदी के ऑफिस से पराग शाह नाम का एक अफसर पुलिस अफसरों के संपर्क में था। सिब्बल ने सवाल किया कि सीएम ऑफिस में काम करने वाले पराग शाह लगातार पुलिस अफसरों से क्यों संपर्क में थे।
 
बीजेपी पर हमला बोलते हुए सिब्बल ने कहा, 'मोदी कहते हैं पार्टी में किसी अपराधी को शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन, यूपी में अमित शाह पार्टी के चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं। वह तीन हत्या के मामलों में आरोपी हैं। अमित शाह आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा में कई बार बात हुई थी।' कपिल सिब्बल ने वंजारा और अमित शाह के बीच हुई बातचीत के सबूत पेश करने का भी दावा किया।
कैसे मारा गया तुलसी प्रजापति
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर का इकलौता चश्मदीद गवाह तुलसी प्रजापति सोहराबुद्दीन के साथ ही उठाया गया था लेकिन फिर उसे सोहराबुद्दीन एनकाउंटर का पुलिस गवाह बनाकर छोड़ दिया गया। बाद में राजस्थान पुलिस ने उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसी वक्त ये मामला मीडिया में आया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस सीआईडी के पास आया तो वंजारा और शाह घबरा गए। लगा कहीं प्रजापति ने मुंह खोल दिया तो सारा खेल बिगड़ जाएगा। सो रची गई एनकाउंटर की कहानी। इसके लिए जगह चुनी गई- बनासकांठा। बनासकांठा यानी वो जिला जो एटीएस के अफसर वंजारा के अंडर आता था। 27 दिसंबर 2006 को राजस्थान से गुजरात पेशी के लिए प्रजापति को लाया जा रहा था। रास्ते में ही गोलियां चलीं और उसे मार डाला गया। कहानी बनाई गई कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर पुलिस पार्टी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और गोलियां चलाईं, जवाबी गोलीबारी में वो मारा गया। लेकिन सीआईडी ने अपनी जांच में पुलिस की इस कहानी को झूठा बताया था।
सोहराबुद्दीन को कैसे मारा
 
26 नवंबर 2005 को अहमदाबाद सर्किल और विशाला सर्किल के टोल प्वाइंट पर हुई सोहराबुद्दीन की हत्या। सुबह तड़के 4 बजे इस सड़क पर अचानक कई चेहरे प्रकट हुए। गुजरात एटीएस के चीफ डीजी वंजारा के साथ आए राजस्थान पुलिस के सुपरिटेंडेंट एम एन दिनेश। कांस्टेबल अजय परमार से कहा गया कि वो एटीएस दफ्तर के पीछे पड़ी एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल लेकर आए। सोहराबुद्दीन शेख को भी वहां लाया गया। राजस्थान पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर मोटरसाइकिल पर बैठा और थोड़ी दूर जाकर अचानक नीचे कूद गया। उसी वक्त सोहराबुद्दीन को भी चलती कार से नीचे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया गया। नतीजा दोनों को चोट लगी, और उसी के साथ चार पुलिस इंस्पेक्टरों ने अपने सर्विस रिवॉ़ल्वर से सोहराबुद्दीन पर आठ गोलियां दाग दीं। वंजारा ने कांस्टेबल परमार से सोहराबुद्दीन के निर्जीव शरीर को सिविल अस्पताल ले जाने को कहा।
सोहराबुद्दीन को क्यों मारा गया
 
आखिर एक आम गैंगस्टर से गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह की क्या दुश्मनी हो सकती है? ये सच छिपा है गुजरात और राजस्थान में मौजूद अरबों की मार्बल लॉबी में। सोहराबुद्दीन दरअसल, आईपीएस अभय चूड़ास्मा के इशारे पर इसी लॉबी से पैसे वसूल रहा था। इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा चूड़ास्मा डकार जाता था। कहा जा रहा है कि गुजरात और राजस्थान की मार्बल लॉबी ने सोहराबुद्दीन की वसूली से आजिज आकर गृह राज्य मंत्री अमित शाह से संपर्क साधा। ये लॉबी गुजरात और राजस्थान में राजनीतिक पार्टियों के लिए धनकुबेर की तरह काम करती है। आरोप है कि अमित शाह ने अभय चूड़ास्मा से सोहराबुद्दीन को रास्ते से हटाने को कहा। शायद शाह अंदर की कहानी नहीं जानते थे। उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि जिस गैंगस्टर से वो धनवान कारोबारियों को बचाने की कोशिश में हैं वो दरअसल खुद अभय चूड़ास्मा का ही पैदा किया हुआ राक्षस है।
कैसे फंसा सोहराबुद्दीन पुलिस के जाल में
 
किसी भी तरह राजस्थान में कहीं छिपे बैठे सोहराबुद्दीन को गुजरात लाना था। उसे गुजरात में किसी नए इल्जाम में फांसने की साजिश बुनी गई। अभय चूड़ास्मा ने सोहराबुद्दीन को लालच दिया। रमण पटेल नाम के एक कारोबारी से पैसे ऐंठने के बहाने उसे गुजरात बुलाया गया। सोहराबुद्दीन ने अपने दो प्यादों सिलवेस्टर और तुलसी प्रजापति को भेजा। दोनों ने पॉपुलर बिल्डर के मालिक रमण पटेल पर गोली चलाई। इधर गोली चली उधर सोहराबुद्दीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हो गई। सोहराबुद्दीन हैरान रह गया, उसे शक हो गया कि हो न हो अभय चूडास्मा उसके साथ डबल क्रॉस कर रहा है। वो एक साल के लिए गायब हो गया। तब पुलिसवालों ने एक बार फिर लालच का फंदा फेंका। सोहराबुद्दीन का साथी तुलसी प्रजापति उसमें फंस गया, वो बिक गया। और वो सोहराबुद्दीन से दगा करने, उसका पता देने को तैयार हो गया।
कहां गई कौसर बी
 
सीआईडी की आईजी गीता जौहरी की रिपोर्ट में 26 नवंबर 2005 की उस सुबह का जिक्र है जिस दिन सोहराबुद्दीन को ले जाने के बाद फॉर्महाउस में कैद कौसर बी को भी वहां से हटा दिया गया। उसे अंतिम बार एक सफेद मारुति कार में सादी वर्दी वाले पुलिसवालों के साथ जाते देखा गया। लेकिन जौहरी की रिपोर्ट कौसर बी पर ज्यादातर वक्त खामोश रहती है। इसका राज खुलता है - सीबीआई को दिए पुलिस इंस्पेक्टर एन वी चौहान के बयान में। उसके बयान में एटीएस के चीफ डी जी वंजारा का जिक्र है, एक फोन का जिक्र है और ये शक है कि वो फोन खुद गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह का था। शाह चाहते थे कि कौसर बी को भी उसके पति की तरह ही ठिकाने लगा दिया जाए। ये बयान कुछ इस तरह था - मेरे सामने डीजी वंजारा आरहम फॉर्म में बैठे थे। उसी वक्त उनका फोन बजा। जिस तरह से वो फोन करने वाले से बातें कर रहे थे, मुझे पता चल गया कि ये खुद अमित शाह का फोन था। पहले तो वंजारा ने शाह को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की कि कौसर बी को लेकर उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कौसर बी को वो या तो आंध्र पुलिस या फिर राजस्थान पुलिस के हवाले कर देंगे। लेकिन उसके बाद वंजारा की जैसे बोलती बंद हो गई, वो चुपचाप दूसरी ओर से कही जा रही बातें सुनते रहे। बात खत्म होने पर वो मेरी ओर मुड़े और बोले कि अमित शाह कह रहे हैं कि कौसर बी का जिंदा रहना बेहद खतरनाक है। उन्होंने यहां तक कहा कि अमित शाह चाहते हैं कि कौसर बी को ऐसे ठिकाने लगाया जाए कि उनकी लाश तक न मिल सके। उनका नाम गुमशुदा के तौर पर ही रह जाएगा।
 
सीआईडी ने भी ये दावा किया कि खुद एटीएस के अफसरों ने ही कौसर बी को मार कर उसका शव जला दिया। लेकिन ये कोई बताना नहीं चाहता कि आखिर कौसर बी को मारा कैसे गया। ये बात पक्की है कि कानून के रखवालों ने ही उस महिला को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि अगर वो उसे छोड़ते तो सोहराबुद्दीन के कत्ल का राज खुल जाता।
22 नवंबर 2005 की रात 
 
गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की टीम ने आंध्र प्रदेश एसआरटीसी की बस को सांगली के पास रोका। ये बस हैदराबाद से सांगली जा रही थी। सोहराबुद्दीन, कौसर बी और तुलसी प्रजापति इसी बस में थे। इन्हें पकड़कर गांधीनगर के बाहरी इलाके जमीयतपुरा के एक फार्म हाउस दिशा लाया गया। यहां दो दिन रखा गया और इन दो दिनों में सब कुछ बदल गया। कहा तो यहां तक जा रहा है कि सोहराबुद्दीन को रास्ते से हटाने के बाद अभय चूड़ास्मा ने खुद कम से कम 12 कारोबारियों को फोन किया। धमकी दी कि या तो पैसे दे दो या फिर वो उन्हें सोहराबुद्दीन के कत्ल के इल्जाम में फंसा देगा। बताया जाता है कि चूड़ास्मा ने इस तरह करीब 15 करोड़ रुपए उगाहे और ये पैसा खुद जय पटेल और यश चूड़ास्मा नाम के लोगों ने जमा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...