आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2014

देश में पहली बार मध्यपर्देश सरकार द्वारा आगामी अप्रेल माह में सुचना के अधिकार मामलों की सुनवाई के लिए लोकअदालत का आयोजन क्या गया है ,

देश में पहली बार मध्यपर्देश सरकार द्वारा आगामी अप्रेल माह में सुचना  के अधिकार मामलों की  सुनवाई के लिए लोकअदालत का आयोजन क्या गया है ,,,,,,मध्यपर्देश सरकार में वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन आत्मदीप को  हाल ही में सुचना आयुक्त बनाया गया है ,आत्मदीप मध्यपर्देश के राजयपाल महोदय से सहपाठ ग्रहण करने के बाद सुचना के अधिकार अधिनियम की पालना करवाने और अधिकतम लोगों को  इसका फायदा मिले इसके लिए कोशिशों में जुटे है और जनता के द्वार जाकर जायज़ा ले रहे है ,आत्मदीप ने एक विशेष भेंट में बताया के मध्यपर्देश में लगभग 15000 सुचना के अधिकार की अपीलें पेंडिंग पढ़ी हैं और छह हज़ार से अधिक शिकायते है ,,विभिन्न विभागों में कई आवेदन अटके पढ़े है ,,आत्मदीप ने बताया के जनता को सुचना के अधिकार अधिनियम का तुरंत लाभ मिले इसीलिए देश में पहली बार मध्यपर्देश में सुचना के अधिकार मामलों की लोकअदालत का आयोजन भोपाल में क्या  जा रहा है ,,,,,,,,,आत्मदीप का कहना है के देश में भ्रष्टाचार के समापन के लिए आम जनता को सुचना के अधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरूक करना ज़रूरी है ,,,,आत्मदीप एक वरिष्ठ पत्रकार है और कोटा में पत्रकारिता क्षेत्र में अपने जोहर दिखाने के बाद राजस्थान की राजधानी में इन्होने  पत्रकारिता क्षेत्र में और पत्रकार संघटन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित  फिर आत्मदीप भोपाल में पत्रकारिता करते रहे उनकी सजगता ,,उनकी सतर्कता और सुचना के अधिकार के प्रावधानों को लागू करने के प्रति उनकी लगन महनत और समर्पण को देखकर पत्रकार जगत में से मध्यपर्देश शासन आत्मदीप को सुचना आयुक्त नियुक्त क्या है ,,आत्मदीप देश के ऐसे पहले सुचना आयुक्त है जो  पत्रकारिता क्षेत्र से चुने गए है ,,,,,,आत्मदीप के पत्रकारिता के समर्पण को देखते हुए हाल ही में कोटा चम्बल तट पर आयोजित एक विशाल पत्रकार सम्मेलन में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आत्मदीप को राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ,,विधायक ओम बिरला ,प्रह्लाद गुंजल ,,चंद्रकांता मेघवाल ने सम्मानित क्या और राजस्थान के पत्रकारों ने आर्यसमाज के प्रतिनिधियों ने आत्मदीप को मालाओं से लाद कर ऐतिहासिक सम्मान क्या जिसे पाकर आत्मदीप गदगद हो गए ,,,,,,,,,पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पण भाव से काम करने के बाद सुचना के अधिकार अधिनियम को लागू कर जनता के लिए सार्थक करने के क्रांतिकारी क़दम उठाते हुए आत्मदीप और उनकी सुचना आयुक्त टीम ने जो कार्यवाही शुरू की है इसके लिए उन्हें सलाम ,,,उन्हें सेल्यूट ,,बधाई ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...