आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मार्च 2014


Email Print Comment
57 साल की उम्र में पिता बने अफगानी राष्ट्रपति, गुड़गांव में पत्नी ने दिया बेटी को जन्म
गुड़गांव. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई (57) बुधवार को हरियाणा के जिले गुड़गांव पहुंचे जहां वो अपनी पत्नी जीनत कुरैशी और नवजात बच्ची से मिलने आए थे। हामिद करजई की बेटी का जन्म गुड़गांव के ही फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में हुआ। भारत में मौजूद अफगानिस्तान के राजदूत शाइदा मोहम्मद अब्दाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बच्ची का जन्म मंगलवार को सुबह 9.30 के आस-पास हुआ है। बच्ची और मां पूरी तरह सुरक्षित हैं।'
 
अब्दाली ने बताया कि अफगानी राष्ट्रपति ने भारत का दौरा बहुत ही कम समय के लिए किया। इसके बाद वो कोलंबो के लिए रवाना हो गए थे। राजदूत ने बताया, 'राष्ट्रपति और अफगान की फर्स्ट लेडी ने कुछ खूबसूरत पल एक साथ अस्पताल में बिताए। उस समय उनकी बेटी भी उनके साथ ही मौजूद थी।' हम आपको बता दें कि हामिद की उम्र 57 साल है
 
हालांकि, अस्पताल की तरफ से इस बारे में अभी कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है। हमारे सूत्रों का कहना है कि करजई की पत्नी को इस सप्ताह की शुरुआत में ही भर्ती किया गया था। वो अपने परिवार के सदस्यों और कुछ रिश्तेदारों के साथ भारत आई थीं। भारत आने के बाद हामिद अपने परिवार के साथ लगभग 20 मिनट तक रुके थे। उम्मीद है कि शुक्रवार को हामिद की पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
 
हामिद ने अपनी तीसरी संतान की डिलीवरी के लिए गुड़गांव को ही क्यों चुना? इस सवाल का जवाब देते हुए अब्दाली ने बताया, 'प्रेसिडेंट की इसके अलावा दो संतान हैं, जिनका जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ है। ऐसे में अफगानिस्तान में मौजूद कुछ स्पेशल डॉक्टर्स ने हामिद को ये सलाह दी कि इस बच्चे का डिलीवरी भारत में करवाई जाए, क्योंकि वहां कुछ ज्यादा बेहतर डॉक्टर्स तथा सुविधाएं मिल सकती हैं।'
 
अब्दाली ने भारत द्वारा दिए गए इस सपोर्ट के लिए अब्दाली ने दिल्ली का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, 'हम अस्पताल के मेडिकल स्टाफ और उनकी सर्विस के मुरीद हैं। हॉस्पिटर का मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा रहा। साथ ही भारत सरकार द्वारा दिए गए लगातार सपोर्ट से भी हम बहुत खुश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...