आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2014

मोदी लहर होती तो सही बात है मोदी वहाँ से चुनाव लड़ते जहाँ भाजपा कमज़ोर स्थित में है

दोस्तों एक क़िस्सा है ,,,,,,मुस्लिम समाज में एक महिला को गुस्से में उसके पति ने तलाक़ दिया ,,फिर समझोता हुआ लेकिन हालत ऐसे बने के शरीयत के क़ानून के तहत हलाला यानि किसी दूसरे सज्जन से निकाह कर फिर उससे सुहागरात मना कर उसे तलाक़ दिलवाकर फिर से उसी पति से उसकी शादी करना थी ,,ऐसे में एक अंधे ,,बूढ़े मोलवी साहब से सोदा तय हुआ ,,उन्हें पुरस्कार राशि देना तय करते हुये कहा के निकाह के बाद आप इस महिला को तलाक़ दे देना ,,खेर अंधे मोलवी से तलाक़शुदा महिला का निकाह हुआ ,,दूसरे दिन पूर्व पति मोलवी साहब के पास पहुंचे और उनसे अपनी पूर्व पत्नी को तलाक़ देने को कहने लगे ,,,मोलवी साहब मुकर गए ,,कहने लगे भाई में तो अंधा हूँ ,,में बूढ़ा हूँ मुझ से कोन निकाह करेगा यह जो निकाह हुआ है इसे ही रहने दो ,,आप तो जवान है खूबसूरत है आप से तो कोई भी ओरत निकाह कर लेगी इसलिए भाई में इस ओरत को तलाक़ नहीं दे सकता ,,,तो जनाब यह क़िस्सा तो एक चुटकुले की तरह है लेकिन देश में मोदी लहर पर भाजपा के दूसरे नेताओं के साथ जेसे लाल जी टंडन ,,मुरलीमनोहर जोशी वाराणसी और लखनऊ के लिए सही साबित लगता है क्योंकि अगर मोदी लहर है तो फिर जिसकी लहर है वोह खुद नरेद्र मोदी तो कहीं से भी किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और चुनाव जीत जाए बेचारे लाल जी टंडन और मुरलीमनोहर जोशी की निर्वाचित सीट पर क्यूँ डाका डाला जा रहा है ,,या तो मोदी लहर नहीं है ,,या फिर खुद मोदी को और उनके रणनीतिकार को मोदी की हार का खतरा है इसीलिए तो यह बवाल मचा है भाई ,,खेर मोदी लहर होती तो सही बात है मोदी वहाँ से चुनाव लड़ते जहाँ भाजपा कमज़ोर स्थित में है ताकि मोदी लहर से वोह लोकसभा सीट और आसपास की दूसरी सीटें भाजपा की झोली में आती और इसके लिए मोदी लहर को प्रमाणित करने के लिए मोदी को अमेठी या फिर रायबरेली से सोनिया या फिर राहुल के खिलाफ चुनाव लड़कर उन्हें हराकर अपनी लहर और अपनी लोकप्रियता को साबित करना चाहिए ताकि वोह देश के एकछत्र नेता साबित हो सके और कोंग्रेस की बोलती बंद कर सके लेकिन वोह ऐसा नहीं करते है तो फिर यह स्वीकार कर लेना चाहिए के मोदी लहर की तो सिर्फ नोटंकी है ,प्रचारबाज़ी है वास्तव में तो खुद की हार जीत के लेने के देने पढ़े है ,,,,,,,,,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...