आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मार्च 2014

केजरीवाल ने बनारस से चुनाव लड़ने का किया एलान, मोदी को दी खुली बहस की चुनौती




वाराणसी.  आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की वाराणसी रैली में मोदी और राहुल पर जमकर निशाना साधा गया। साथ ही केजरीवाल ने बनारस से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया और मोदी को खुली बहस करने की चुनौती भी दे डाली।
अपने भाषण में केजरीवाल ने कहा कि मैं वाराणसी में लोगों को यह बताने आया हूं कि राहुल और मोदी, दोनों अंबानी-अडानी के एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी शख्स ने अंबानी के खिलाफ बोलने का साहस किया है। केजरीवाल ने सभा में अंबानी ब्रदर्स के बैंक अकाउंट नंबर को भी सार्वजनिक किया और चुनौती दी कि मोदी काला धन वापस लाने का वादा करते हैं। वह अपना वादा निभाए।
 
मुस्लिम वोटर्स पर केजरीवाल ने लगाया दांव! 
केजरीवाल के भाषण से यह साफ संदेश गया कि उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश की है। केजरीवाल ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को मंच पर बैठाकर यह साफ करने की कोशिश की, उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन हासिल है। मंच पर शाही इमाम ने बाकायदा इसकी घोषणा भी की। 
अज़ान के समय पर केजरीवाल ने अपना भाषण भी कुछ देर तक रोक दिया। केजरीवाल इस बात को समझते हैं मोदी को रोकने के लिए मुस्लिम मतदाताओं एकजुट होकर उनके साथ आ सकते हैं।
 
बुनकरों, किसानों और महिलाओं पर नजर 
केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान वाराणसी के बुनकरों और किसानों को प्रभावी वोट बैंक माना। केजरीवाल ने कहा कि यदि मोदी को लोग वोट देते हैं तो बुनकरों का रोजगार खत्म हो जाएगा, किसानों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दी जाएगी। साथ ही उन्होंने गृहणियों को संदेश देते हुए कहा कि मोदी को वोट देने का मतलब है महंगाई को दावत देना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...