आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2014

नरेंदर मोदी ने अपने हुनर और ताक़त के बल पर खुद को आकाश कर लिया है

नरेंदर मोदी देश के एक ताक़तवर सियासी लीडर के रूप में उभरे है ,,आज स्थिति यह है के उन्होंने सियासत में खुद को आकाश कर लिया है ,,भाजपा हो या फिर आर एस एस हो अगर इनमे से नरेंदर मोदी का नाम माइनस कर दिया जाए तो देश में इन दोनों सियासी और सामाजिक संगठनों का  वुजूद कोई महत्व नहीं रह जाता ,,,,नरेंदर मोदी की यह क़ाबलियत ही कहेंगे के उन्होंने पहले भाजपा को नहीं चाहकर भी नमो नमो करने पर मजबूर क्या फिर आर एस ऐस को झटका देकर नमो नमो करने पर मजबूर क्या ,,,,,,मोदी  मेनेजमेंट और मोदी तिलिस्म का ही नतीजा है के भाजपा के अध्यक्ष  चाहे राजनाथ सिंह हो लेकिन संगठन में होता वही है जो मोदी चाहते है ,,मोदी ने चाहा बनारस से टिकिट मिले  मुरली मनोहर  जोशी जेसे वरिष्ठ नेता छाती पीट पीट कर मर गए लेकिन हुआ वही जो मोदी ने चाहा ,,,टिकिट मोदी की मर्ज़ी से संघ के प्रमुख मोदी की मर्ज़ी से बयानबाज़ी कर रहे है ,,कुल मिलाकर संघ और भाजपा का रिमोट कुछ नहीं होते हुए भी मोदी के हाथ में है ,,,,मोदी मेनेजमेंट का ही नतीजा है के भाजपा और संघ के सिद्धांतों के खिलाफ एक मुख्यमंत्री रहते हुए भी वोह प्रधानमंत्री पद की दावेदारी जता रहे है और मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं दिया है ,,,,,,,,महाराष्ट्र में शिवसेना को धूल चटाई तो बिहार और उत्तरप्रदेश में नमो नमो का जाप करवा कर भाजपा संगठन और संघ के फैसले के खिलाफ अपनी मर्ज़ी से गठबंधन क्या ,,इतना ही नहीं येदियुरप्पा को साथ रखा टिकिट दिया ,,,,,,,,इन दिनों नरेंदर मोदी ने अपनी जुबां भी क़ाबू में रखी है अपने नाटकीय किन्तु आकर्षक भाषणों में उन्होंने साम्प्रदायिक ,,अलगाववाद ,,हिंसा जेसी आपत्तिजनक बातें नहीं की है ,,,,,संघ की मर्ज़ी के खिलाफ उन्होंने सवदेशी अपनाने और सवदेशी योजनाओं को बढ़ाने की बातों को भाजपा के एजेंडा से हटवा दिया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,चुनाव में कोन हारेगा कोन जीतेगा यह तो देश की जनता तय करेगी जो वक़त बतायेगा लेकिन वर्त्तमान में तो नरेंदर मोदी ने अपने हुनर और ताक़त के बल पर खुद को आकाश कर लिया है और भाजपा   सहित आर एस एस को अपने अधीनस्थ कर दिखाया है ,,,,,,,,,अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...