आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2014

पाकिस्तान और चीन की तुलना में तिगुनी तेजी से हथियार खरीद रहा है भारत



पेरिस: स्वीडिश थिंक टैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत हथियार खरीद के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा मुल्क बन गया है। इतना ही नहीं, इस अंधाधुंध खरीद में उसने प्रतिद्वंदी चीन और पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है। वह दोनों पड़ोसी मुल्कों की तुलना में  तीन गुना ज्यादा हथियार आयात कर रहा है। 
 
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक, अगर 2009 से 2013 के पांच साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत ने हथियार खरीद में 14 फीसदी का इजाफा किया है। बीते पांच सालों में उसके बड़े हथियार आयात करने की दर 111 फीसदी रही। यह पूरी दुनिया का 7 से 14 फीसदी हिस्सा है। 
 
2010 में भारत ने तेजी से हथियार आयात करते हुए चीन को भी पछाड़ दिया था। भारत का घरेलू रक्षा उद्योग इन दिनों कम उत्पादन की मार झेल रहा है। वहीं, चीन से बेहतर हथियारों और सुरक्षा संबंधी कारणों से भारत को नए हथियार खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...