आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 फ़रवरी 2014

ऐसे पता करें कौन कर रहा है आपके Wi-Fi का गलत इस्तेमाल

 
गैजेट डेस्क। स्मार्टफोन में किसी भी प्राइवेट वाई-फाई का नेटवर्क मिलना यूजर्स को काफी खुश कर देता है। किसी और के पैसे पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना सभी को अच्छा लगता है। इसी प्रकार हैकर्स घरों और प्राइवेट कंपनियों में मौजूद वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं। जो लोग वाई-फाई का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं यह उनके लिए तो अच्छा हो सकता है, लेकिन जिन लोगों का वाई-फाई नेटवर्क हैक किया जा रहा है उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है। 
 
वाई-फाई हैक होने पर हो सकती है ऐसी परेशानी- 
 
* आपके वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल अगर कोई गलत तरह से कर रहा है तो सबसे पहले आपके नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाएगी।
* जो लोग प्राइवेट वाई-फाई नेटवर्क पर अपने सीक्रेट फोल्डर शेयर करते हैं उन्हें भी डाटा चोरी होने का खतरा हो सकता है। 
* प्राइवेट वाई-फाई हैक करके गैरकानूनी काम भी किए जा सकते हैं।
 
कई बार यूजर्स को पता ही नहीं होता है कि उनका नेटवर्क हैक किया जा रहा है। Dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से यूजर्स को पता चल सकता है कि कौन उनका प्राइवेट वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है। हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को हम ऐसी ही कुछ टेक टिप्स आपको बताते हैं।
सबसे आसान तरीका: अपने वाई-फाई मॉडम की लाइट चेक करें-
 
आपके वाई-फाई राउटर में कई तरह की लाइट जलती रहती हैं। इनमें से एक इंटरनेट कन्क्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है। अगर आपको यह पता करना है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल बिना आपको बताए कर रहा है तो इसका पता लगाने का एक आसान तरीका है सभी वायरलेस डिवाइस को बंद कर देना। लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को अगर बंद कर दिया जाए तो मॉडम में लाइट बंद हो जाएगी। अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा हो। यह तरीका आसान जरूर है, लेकिन इसे अचूक कहना सही नहीं होगा।
नेटवर्क एडमिन: अपने वाई-फाई राउटर की डिवाइस लिस्ट देखना-
 
यह तरीका थोड़ा ज्यादा तकनीकी साबित हो सकता है। अपने राउटर पर डिवाइस लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उसके IP एड्रेस को चेक करना होगा। इसके लिए-
 
* सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट पर Win+R की मदद से जाइए।
* इसके बाद विंडो में ipconfig टाइप कीजिए, इसके बाद ही आपको डिफॉल्ट IP एड्रेस के बारे में पता चलेगा। 
* अब ब्राउजर में जाकर IP एड्रेस टाइप कीजिए। अब ब्राउजर आपको राउटर में लॉगइन करने को कहेगा।
* अगर आपने राउटर की डिफॉल्ट सेटिंग्स बदली नहीं है तो इसका आईडी और पासवर्ड "admin" और "password" होगा।
 
 
(*  राउटर: वह डिवाइस जिसकी मदद से इंटरनेट से कनेक्शन लिया जाता है। असल में राउटर का काम फाइल्स को नेटवर्क में सही जगह पर पहुंचाना होता है।)
क्या करें लॉगइन करने के बाद-
 
यह जरूरी है कि आप अपने राउटर का पासवर्ड और आईडी बदल दें क्योंकि वही पासवर्ड रखने से हैकर्स आसानी से राउटर पर अटैक कर सकते हैं।
 
* जैसे ही राउटर पर लॉगइन हो जाता है आपको कनेक्टेड डिवाइस (connected devices) या अटैच डिवाइस (Attached Devices) सेक्शन पर क्लिक करना होगा। कई राउटर्स में यह Device List के नाम से भी दिया होता है।
 
* इस लिस्ट में आपके वाई-फाई से कितने यूजर्स जुड़े हुए हैं इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपके वाई-फाई का गलत तरह से इस्तेमाल कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...