आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 फ़रवरी 2014

युगांडा की लड़कियों ने दिल्ली सरकार से की शिकायत, सेक्स रैकेट से बचाने की लगाई गुहार


नईदिल्ली. दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में युगांडा की तीन लड़कियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। तीनों लड़कियों का आरोप है कि उन्हें जबरन जिस्मफरोशी में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में तीनों लड़कियों ने सोमवार को दिल्ली सरकार से शिकायत की है। उन्होंने साउथ दिल्ली डीसी के दफ्तर में अपने बयान दर्ज कराए हैं। तीनों लड़कियों ने एक एनजीओ के माध्यम से यह शिकायत दर्ज की है। सोमवार दोपहर दो बजे वह साउथ डीसी के दफ्तर पहुंची थीं। उनका आरोप है कि खिड़की एक्सटेंशन के कुछ लोग उन पर जिस्मफरोशी करने का दबाव बना रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक तीनों लड़कियों ने दिल्ली सरकार से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। लड़कियों की सुरक्षा के संबंध में दिल्ली सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। दिल्ली सरकार ने विदेश मंत्रालय से इन तीनों लड़कियों की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। हालांकि अभी तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। डीसी ने इस मामले में संबंधित थाने के एसएचओ को जांच सौंपी है। हालांकि डीसी का कहना है कि पहले तीनों लड़कियों के बयान की जांच की जाएगी, उसके बाद ही कोई एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जांच होने के बाद ही आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें ये उसी इलाके(खिड़की एक्सटेंशन) की लड़कियां है जहां कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने छापा मारकर पुलिस से जिस्मफरोशी पर कार्रवाई करने की मांग उठाई थी। इसी मामले को लेकर युगांडा की दो महिलाओं ने सोमनाथ भारती पर आरोप भी लगाया था कि कानून मंत्री के साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें भारत छोड़कर जाने को कहा था और नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। कोर्ट में युगांडा की एक महिला ने सोमनाथ भारती को पहचान भी था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...