आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जनवरी 2014

वाह टोपी तेरा कमाल तुझे मोदी ने क्या ठुकराया तू तो नरेंद्र मोदी और सियासी लोगों के पीछे ही पढ़ गयी

दोस्तों सियासत इंसान की सोच को बदल देती है ,,,,,,,,,,,ऐसा ही एक उदाहरण देश में देखने को मिल रहा है ,,एक वक़त था जब नरेंदर मोदी भाजपा में प्रधानमंत्री के दावेदार होना चाहते थे तब नरेंदर मोदी ने किसी मुस्लिम भाई की दी हुई टोपी पहनने से इंकार करते हुए संदेश दिया था के वोह मुस्लिम संकृति के विरोधी है वोह बताना चाहते थे वोह हिंदूवादी है फिर जवाब में ईद के दिन फ़िल्म कलाकार  रज़ा मुराद मध्यपर्देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  को टोपी उढ़ाकर सभी को ईद की मुबारकबाद देते दिखे तो मिडिया के सवाल पर शिवराज सिंह और रजामुराद ने अप्रतयक्ष रूप से नरेंदर मोदी की टोपी वाली घटना बताकर आलोचना की ,मिडिया में भी मोदी समर्थकों ने उनके द्वारा टोपी ठुकराने कि सराहना की ,,लेकिन सर्वधर्म समभाव गनगना जमुना की संस्कृति के अनेकता में एकता वाले देश की बात केवल गुजरात तक सिमित नरेंदर मोदी को गुजरात से बाहर निकलते ही समझ में आ गयी और वोह फिर टोपी भी लगाने  लगे दाड़ी वालों को भी बुलाने लगे गले लगाने लगे और यहाँ तक के मुल्लाओं को गुजरात सरकार का राजकीय अतिथी भी बनाने लगे ,,,,,,,,उनका यह तुष्टिकरण नहीं था सिर्फ सियासत का माहोल था ,आज टोपी का कमाल देखिये के देश का हर आदमी टोपी के पीछे पढ़ा हुआ है मोदी तो कई बार टोपी में दीखते ही है लेकिन आप पार्टी ने टोपी का चलन में हूँ आम आदमी मुझे सवराज चाहिए चला दिया है सभी टोपी पहनने लगे है ,,,,,आम आदमी को देखा तो समाजवादी पार्टी भी टोपी पर आ गयी ,कोंग्रेस की गांधी टोपी घरोंसे निकलने लगी ,,तो आर ऐस एस की नीली टोपी बाहर आ गयी अब भाजपा के प्रचार के लिए बुर्क़े और टोपियों का कारोबार होने लगा इतना ही नहीं खुद भाजपाई अब भगवा टोपी सिलवाकर लगाने लगे है और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का प्रचार कर रहे है वाह टोपी तेरा कमाल तुझे मोदी ने क्या ठुकराया तू तो नरेंद्र मोदी और सियासी लोगों के पीछे ही पढ़ गयी ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...