आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2014

पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पायलट का पहला इंटरव्यू: चुनाव हारे हैं, पर हौसला नहीं खोया

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की टिकटें समय से पहले घोषित कर दी जाएंगी। प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोडऩे का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
पायलट ने कहा: चुनाव हारे हैं, पर हौसला नहीं खोया
इसके लिए स्कूलों-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से लेकर प्रोफेशनल परिसरों में काम करने वाले युवाओं तक दस्तक दी जाएगी। मोबाइल, इंटरनेट और नई संचार क्रांति से जुड़े युवाओं तक तो पार्टी जाएगी ही, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को पार्टी से जोड़कर आंदोलित पर पर ध्यान रहेगा।
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम समय से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। सभी कांग्रेसी राहुल और सोनिया की टीम के हैं, मिलकर पार्टी के लिए करेंगे काम।
उनसे बातचीत :
1. इतने खेमों में बंटी कांग्रेस को आप कैसे एकजुट कर पाएंगे? नेताओं के बीच इतनी दूरियां हैं। कहीं गहलोत खेमा है तो कहीं जोशी खेमा?
सचिन- मैं यह मानने को तैयार नहीं कि कांग्रेस में किसी तरह की खेमेबंदी या बिखराव है। न किसी का खेमा है और न गुट। सब कांग्रेस और सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टीम के हिस्से हैं। सबका लक्ष्य एक है। हम एकजुट होकर सबके अनुभवों का लाभ लेंगे और पार्टी को सफल बनाएंगे। 2. खेमेबंदी ही नहीं होती तो इतनी बुरी तरह हार थोड़े होती?
सचिन पायलट- सरकार की हार के कारणों पर आत्मचिंतन करेंगे और अगर कोई अच्छी लर्निंग रही तो उससे सीखेंगे। कमियों को दूर करेंगे।

3. आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?
सचिन पायलट- सबकी संगठित भागीदारी से पार्टी को मजबूत करेंगे। सरकार और पार्टी में मुख्य पदों पर रहे तमाम अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन लेंगे। हर जाति और हर वर्ग पर ध्यान देंगे। 4. पार्टी 90 प्रतिशत सीटें हार गई है। आप इतनी मजबूत भाजपा का मुकाबला कैसे करेंगे?
सचिन पायलट- हम चुनाव जरूर हारे हैं, न तो हौसला खोया और न कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को। हम सशक्त विपक्ष और मजबूत पार्टी की भूमिका निभाएंगे। सरकार को सचेत रखने के लिए जनता को जगाते रहेंगे। सरकार के हर कामकाज पर हमारी पैनी निगाह रहेगी और हम चाक-चौबंद होकर काम करेंगे। सरकार रास्ते से भटकी या जनविरोधी नीतियां लागू कीं तो हम कड़ा विरोध करेंगे।
5. लोकसभा चुनाव के लिए क्या नीति रहेगी?
सचिन पायलट- 21 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तय होगी नीति। लेकिन यह तय है कि लोकसभा के उम्मीदवार हम समय रहते ही घोषित कर देंगे। देर नहीं करेंगे। कोशिश रहेगी कि हर सीट पर जीतने की क्षमता वाले को ही उतारें।

6. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए भी राहुल गांधी ने ऐसी ही घोषणा की थी, जबकि टिकट आखिरी समय तक बंट रहे थे?
सचिन पायलट- इस बार हमने समय पर मीटिंग कॉल की है। सब काम समय रहते हो जाएंगे।

7. क्या आप अजमेर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? लड़ेंगे तो कहां से और नहीं लड़ेंगे तो क्यों?
सचिन पायलट- यह पार्टी तय करेगी कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं। पार्टी प्रदेश की सभी 25 सीटों पर गंभीरता से चुनाव लड़ेगी।
8. आपकी टीम कैसी होगी? कब तक बनेगी?
सचिन पायलट- कांग्रेस का अपना पूरा कुटुंब है। टीम तो बन जाएगी, लेकिन मुझे तो पूरे कुटुंब के साथ मिलकर काम करना है।

9. आम आदमी पार्टी की चुनौती से कैसे जूझेंगे?
सचिन पायलट- कांग्रेस 125 साल पुरानी पार्टी है। विनम्रता और सादगी में उसे किसी दल से उधार लेने की जरूरत नहीं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ही मुख्य मुकाबले में रहेंगे। आप पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। हमारी एक कमी यह जरूर रही है कि हम अपने कामों की मार्केटिंग वैसी नहीं कर पाते, जैसा हमारी विरोधी पार्टी करती है!
सचिन कांग्रेस के नए पायलट, 36 साल के सचिन प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष
राजस्थान में कांग्रेस की कमान युवा नेता और कंपनी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट को सौंप दी गई है। वे प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। हाईकमान ने सोमवार को डॉ. चंद्रभान का इस्तीफा मंजूर करते हुए उनकी जगह 36 वर्षीय पायलट को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का एलान कर दिया।
21 को पीसीसी में संभालेंगे पद
पायलट 21 जनवरी को सुबह 11 बजे पीसीसी में पदभार ग्रहण करेंगे। पायलट की नियुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है। पायलट को सोनिया और राहुल गांधी के काफी करीब समझा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...