आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2014

गिरफ्तार हो सकते हैं सोमनाथ भारती, महिला से कहा था भारत छोड़कर नहीं गए तो मार डालेंगे


नई दिल्ली. दिल्ली में धरना खत्म हो गया पर झगड़ा जारी है। राज्य के कानून मंत्री सोमनाथ भारती मुश्किल में हैं।  युगांडा की महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में भारती को पहचानने का दावा किया है। महिला ने कहा, 'सोमनाथ की अगुवाई में कुछ लोग आए थे। उनके हाथों में डंडे थे। उन्होंने हमें मारा-पीटा। बदतमीजी की। फिर कहा-देश छोड़कर चले जाओ नहीं तो एक-एक को मार डालेंगे।'
महिला का बयान धारा-164 के तहत दर्ज किया गया है। उसने कहा, 'मैंने भारती को इसलिए पहचाना क्योंकि वे 15 जनवरी की रात आए थे। अगले दिन वे टीवी पर नजर आए। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने ही हमें भीड़ से बचाया।' धारा 164 के तहत दर्ज बयान अदालत में भी माना जाता है। इस बयान के बाद भाजपा, कांग्रेस और महिला संगठनों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भारती को बर्खास्त करने की मांग की। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने तो यहां तक कह दिया कि यदि भारती को नहीं हटाया गया तो समर्थन वापस ले लेंगे। 'आप' के सदस्य कैप्टन गोपीनाथ और 'आप' के बाकी विधायक पहले ही भारती को हटाने की मांग कर चुके हैं। इस सबके बीच मुख्यमंत्री की ओर से तो कोई बयान नहीं आया पर आप ने रुख साफ कर दिया। कहा, 'मामले में न्यायिक जांच जारी है। रिपोर्ट आने तक भारती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।'
क्या है मामला
सोमनाथ भारती 15 जनवरी की रात कुछ लोगों के साथ खिड़की एक्सटेंशन पहुंचे। उनका दावा था कि अफ्रीकी लोग ड्रग्स रैकेट और वेश्यावृत्ति कर रहे हैं। पुलिस वालों को बुलाकर उन्होंने छापा मारने को भी कहा। लेकिन पुलिस ने ये कहते हुए मना कर दिया कि बिना वारंट के रात में कार्रवाई नहीं करेंगे। अगले दिन युगांडा की पांच महिलाओं ने भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई। उप राज्यपाल ने न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...