आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जनवरी 2014

AAP विधायक बिन्‍नी ने केजरीवाल को बताया सबसे बड़ा झूठा, एक और नेता ने की बगावत

Dainik Bhaskar
NATIONAL
Home >> National >> Latest News >> National >> Vinod Kumar Binni, Arvind Kejriwal Kumar Vishvash Aam Admi Party Aap Latest News In Hindi
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। 'आप' विधायक विनोद बिन्नी के बाद पार्टी की एक और सदस्‍य टीना शर्मा ने भी बगावत कर दी है। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में शाजिया इल्‍मी, आशुतोष, संजय सिंह, दिलीप पांडे, गोपाल राय समेत पांच उम्‍मीदवार पहले से तय हैं। ऐसे में लोगों से फॉर्म क्‍यों भरवाए जा रहे हैं। टीना ने कहा- मैं योगेंद्र यादव की वजह से पार्टी में आई थी और मैं उनका बहुत सम्‍मन करती हूं। मैं महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काम करती हूं, लेकिन पार्टी ने अभी तक इस ओर कोई ध्‍यान नहीं दिया है। इसके अलावा बिजली, पानी समेत कई वादों पर दिल्‍ली की जनता सवाल पूछ रही है। 
 
इससे पहले बिन्‍नी ने केजरीवाल के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें लोकसभा टिकट न दिए जाने को उनकी नाराजगी की वजह बताई जा रही है। बिन्नी ने ट्वीट किया, 'यदि अरविंद भाई ने ऐसा कहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है, फिर तो कोई उनसे बड़ा झूठा नहीं है लोकसभा के टिकट की तो कोई बात नहीं थी।' बिन्नी ने कहा है कि उन्होंने कभी न तो पहले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा और न ही अब लोकसभा के लिए पार्टी टिकट की मांग की। 
 
बिन्नी के बगावती तेवरों पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार खुलकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि बिन्नी लोकसभा टिकट न दिए जाने के कारण नाराज हुए हैं। केजीरवाल ने कहा,  'बिन्नी पहले मंत्री पद न दिए जाने के कारण नाराज हुए थे और अब लोकसभा टिकट मांग रहे थे। लोकसभा टिकट भी न दिए जाने के कारण उन्होंने मोर्चा खोला है।' केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी को आलोचनाओं से डर नहीं लगता, बिन्नी को भी सरकार के कामों की आलोचना करने का हक है। लेकिन, बिन्‍नी का कहना है कि पार्टी उन्‍हें बिना मांगे मंत्री पद दे रही थी, उन्‍होंने खुद पद लेने से इनकार किया। बिन्‍नी के बागी तेवरों को देखते हुए उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी करने और जवाब संतोषजनक नहीं होने पर पार्टी से निकाले जाने की भी अटकलें हैं।   
 
क्यों नाराज हुए बिन्नी?
लक्ष्‍मीनगर से विधायक बिन्नी ने कहा कि उनकी पार्टी में बंद कमरे के भीतर फैसले करने का चलन नहीं है, लिहाजा उन्होंने अपनी आपत्ति सभी के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि वह 'आप' के साथ मुद्दों के आधार पर जुड़े हुए हैं, व्यक्ति विशेष के आधार पर नहीं। बकौल बिन्नी, जिन मुद्दों को लेकर  पार्टी बनी थी अब वह उनसे भटक गई है। बिन्नी ने कहा कि वह पहले दिन भी इसी बात को लेकर नाराज हुए थे। पार्टी की कथनी और करनी में फर्क आ गया है।
 
बिन्नी ने अपनी पुरानी नाराजगी पर भी सफाई देते हुए कहा कि वह एमएलए या मंत्री बनने के लिए पार्टी से नहीं जुड़े, वह तो जनता की समस्याओं को हल करने के लिए राजनीति में हैं। मंत्री पद को लेकर उठे विवाद पर बिन्नी ने कहा कि उन्होंने खुद मंत्री बनने से इनकार किया था। उन्होंने कहा, 'जब उपराज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट भेजी गई थी तो उसमें मेरा भी नाम उसे शामिल था लेकिन मैंने खुद अपना नाम कटवाया क्योंकि मैं पार्टी से मुद्दों के आधार पर जुड़ा हूं, मैं यहां मंत्री बनने के लिए नहीं आया।'
 
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बिन्नी
विनोद बिन्‍नी ने दूसरी बार बुधवार को बागी तेवर दिखाए हैं। बिन्नी ने कहा है, 'जो मुद्दे हमने जनता के बीच घोषित किए थे आज वह पार्टी के एजेंडे में काफी पीछे रह गए हैं। कल (गुरुवार) को 11 बजे मैं इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।' इससे पहले बिन्नी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केजरीवाल ने जनहित के मसलों पर उनके सवालों के जवाब नहीं दिए तो भूख हड़ताल करेंगे।
'आप' नेताओं ने दी सफाई 
'आप' नेता संजय सिंह ने बिन्नी के रुख पर सफाई देते हुए कहा, 'मुझे अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है लेकिन इतना साफ कर दूं कि पार्टी में किसी के निजी स्वार्थों के लिए कोई जगह नहीं है।' हाल ही में पार्टी से जुड़े आशुतोष ने कहा कि बिन्नी को यह बताना चाहिए कि पार्टी की कथनी और करनी में फर्क कैसे आ गया है।  
 
पहले भी नाराज हो चुके हैं बिन्नी
सरकार बनने से पहले जब मंत्रियों के नाम तय हो रहे थे, तब भी बिन्‍नी ने बागी तेवर दिखाए थे, बिन्नी पार्टी की बैठकर को बीच में ही छोड़कर चले गए। हालांकि तब उन्होंने खुलकर पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं बोला था। पार्टी नेताओं की बातचीत के बाद बिन्नी ने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी को भी स्वीकार नहीं किया था। हालांकि, पहले भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने की बात कही थी। लेकिन, बाद में उन्‍हें मना लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...