आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2013

दोस्तों एक कड़वा सच जो में चुनाव के तीन महीने पहले से लिख रहा हूँ ..सच साबित हुआ है

दोस्तों एक कड़वा सच जो में चुनाव के तीन महीने पहले से लिख रहा हूँ ..सच साबित हुआ है .अभी पूर्व सर्वेक्षण है लेकिन कमोबेश यही परिणाम रहेगे यह सच्चाई है और हमे तो पहले से ही यह सच्चाई पता थी क्योंकि राहुल गांधी के नेतृत्व को मामू बनाकर अपमानित करने के लिए एक कोंग्रेस लॉबी योजनाबद्ध तरीक़े से काम कर रही है ......मेने लिखा था के कोंग्रेस के सभी लोग राहुल की ताजपोशी को रोकने के लिए जानबूझकर मोदी फैक्ट्र को राहुल पर हावी कर रहे है ..हालात यह थे के राहुल गांधी को भाषण लिख कर देने वाले लोग उनका मज़ाक़ उड़ाने के लिए भाषण लिख कर दे रहे थे और दिखावे के तोर पर उनके सामने जी हुज़ूरी कर उसे बहतर बताकर उन्हें गुमराह करते रहे सभी चुनाव में टिकिट बटवारे से लेकर चुनाव प्रबंधन सहित काफी अव्यवस्थाएं जानबूझकर रखी गयी ...इन सभी राज्यों में खासकर दिल्ली और राजस्थान में जानबूझकर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की गयी और मेने अपने साथियों और संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट असगर अली के साथ पुरे राजस्थान में घूम कर अल्पसंख्यकों की नाराज़गी दूर करने का एक फार्मूला राहुल गांधी ..सोनिया गांधी ..अशोक गेहलोत को दिया था ...मेने और खुद हाफ़िज़  अब्दुल रशीद क़ादरी ने भी सीटों पर टिकिट बटवारे को लेकर फार्मूला दिया ...लेकिन अफ़सोस उन्होंने तो जेसे कोंग्रेस को हराने की क़सम ही खाली थी टिकिट वितरण के बाद तो अलसपंख्यकों कि नाराज़गी सातवे आसमान पर थी और इन राजयों के मुसलमानो ने योजनाबद्ध तरीक़े से कोंग्रेस विहीन शासन लाने की ठान ली थी सभी जगह मुसलमान खुलकर विपक्ष में थे कोंग्रेस को हरा रहे थे कुल मिलाकर इन राज्यों में पांच से दस फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने कोंग्रेस के खिलाफ काम और मतदान क्या है इसका कारण कोंग्रेस के नेता ही रहे है और इसीलिए आज कोंग्रेस इन राज्यों में ज़मीन पर है हम कहते है अभी भी समझो न समझोगे तो मिट जाओगे कोंग्रेस वालों तुम्हारा निशा भी ना होगा दास्तानो तक में हमे हमारा हक़ हमारा प्रतिनिधित्व दो वरना हम तुम्हारी गुलामी से आज़ाद होंगे यही अब मुस्लिमों का नारा है ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...