आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 दिसंबर 2013

जम्मू रैली में बोले मोदी- सरकार आवाज उठाती तो नहीं होती सरबजीत की मौत


जम्‍मू/नई दिल्‍ली. राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्‍मू में ललकार रैली को संबोधित किया। मोदी से पहले भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित किया। बतौर पीएम कैंडिडेट जम्‍मू कश्‍मीर में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने भाषण की शुरुआत में राज्‍य से जुड़ी महान हस्तियों और वीर शहीदों को याद किया। इसके बाद उन्‍होंने केंद्र सरकार पर हमले शुरू किए।
मोदी ने कहा, 'दिल्‍ली में हमारी सरकार सोई हुई है। केंद्र सरकार 2004 से ही ऐसी गहरी नींद में सोई हुई है कि 2014 में भी सोती ही रहेगी। अब इनके जगने की संभावना नहीं बची है। क्‍योंकि, पाकिस्‍तान में दो घटनाएं घटी। पाकिस्‍तान की जेलों में हिंदुस्‍तान के दो नौजवान (पंजाब के भाई सरबजीत और जम्‍मू के चमेल सिंह) बंद थे। पाकिस्‍तान ने जिस जेल में सरबजीत को मारा, उसी जेल में एक हफ्ते पहले चमेल सिंह को मारा गया था। अगर चमेल सिंह की मौत पर केंद्र सरकार आवाज उठाती तो सरबजीत की मौत की नौबत नहीं आती।'
कांग्रेस की तरफ दिए जाने वाले 'सेक्‍युलरिज्‍म के नारे' पर टिप्‍पणी करते हुए मोदी ने धारा 370 का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, 'पंडित नेहरू ने धारा 370 के बारे में कहा था कि यह समय रहते रहते घिस जाएगी। क्‍या केंद्र सरकार नेहरू की यह इच्‍छा पूरा करने के लिए तैयार है। हमें इस वक्‍त इस बात पर विचार करना चाहिए कि धारा 370 की जरूरत है या नहीं। इस पर संसद में बहस होनी चाहिए।'
मोदी ने अपने भाषण में जम्‍मू कश्‍मीर सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सूबे के दलितों, आदिवासियों के लिए समान अधिकार की मांग की। उन्‍होंने कहा, 'महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार मिलने चाहिए। महिलाओं पर होने वाले अत्‍याचार रोके जाने चाहिए।' 'सेपरेट' की जगह 'सुपर स्‍टेट' का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं हिंदुओं या मुसलमानों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं जम्‍मू कश्‍मीर के बारे में बात कर रहा हूं। विकास वहीं होता है, जहां एकता होती है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...