आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 दिसंबर 2013

दोस्तों एक गज़ब अजब लेकिन सच्ची बात ,,,,,,,

दोस्तों एक गज़ब अजब लेकिन सच्ची बात ,,,,,,,,,,हाल ही में नरेंदर मोदी जम्मू गए थे वहाँ फिर से कश्मीर मामले में संविधान के अनुच्छेद तीन सो सत्तर का मामला उठाया गया ,,,लोगों ने इसे मोदी की कांव कांव कहकर रिजेक्ट कर दिया ,,लेकिन दोस्तों देश एक संविधान एक और सुविधाएं ,,दर्जे अलग अलग अजीब बात है ,,,में नरेंदर मोदी के इस ख्याल से सहमत हूँ के संविधान में तीन सो सत्तर में संशोधन होना चाहिए कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन इस अनुच्छेद के बाद आगे और अनुच्छे है जो तुरंत बाद तीन सो सत्तर के बाद तीन सो इकत्तर कहलाता है शायद मोदी जी ने वोह नहीं पढ़ा क्यूँ पढ़ेंगे गुजरात में इस  अनुच्छेद के नाम पर विशेष सुविधा लेकर मज़े जो कर रहे है जी हाँ दोस्तों इस अनुच्छेद में गुजरात और महाराष्ट्र को विशेष रियायतें है फिर आगे मिजोरम ,,आसाम ,,गोवा ,,दिल्ली के मज़े है तो भाई हमारे राजस्थान ने क्या बिगाड़ा है यहाँ रेगिस्तान है ,,,,,यहाँ पाकिस्तान की सीमा जुडी है ,,,,,,,,यहाँ पत्थर है ,,पहाड़ है ,,तेज़ सर्दी है तो तेज़ गर्मी है तो जनाब सही मायनों में राजस्थान ही विशेष राज्य की सुविधा का हक़दार है ,अब नरेंदर मोदी जी घोषणा करे और केंद्र सरकार को गुजरात कि विशेष सुविधा जो संविधान के अनुच्छेद तीन सो इकत्तर से उन्हें अतिरिक्त मिल रही है उसे वापस लौटाए और फिर गुजरात का राजस्थान के बराबर विकास कर के बताये ,क्या नरेंदर मोदी जी ऐसा करेंगे वोह सब आप संविधान में अनुच्छेद तीन सो इकत्तर पढ़ने के बाद तय कीजिये और दबाव् बनाइये के नमो नमो केवल गुजरात में ही क्यूँ पुरे हिंदुस्तान के राज्यों और जिस राजस्थान को इसकी ज़रूरत है उस राज्य को अतिरिक्त मदद क्यूँ नहीं ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...