आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 दिसंबर 2013

नरेंदर मोदी बल्लभ भाई पटेल से नफरत नहीं इन्हे प्यार करते है अपना आदर्श मानते है इसीलिए मोदी अब मुझे पसंद आने लगे है ........

............
दोस्तों एक कड़वा सच ...मेरे लिए नरेंदर मोदी नाम की शख्सियत सिर्फ एक नफरत ..एक हिंसक प्राणी से ज़यादा कुछ नहीं थी .....यह चाय बेचते थे ..इनकी पत्नी कहा है इनका निजी विवाद है उससे मुझे लेना देना नहीं लेकिन गुजरात में जो कुछ हुआ उसके लिए मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया गया ...मुक़दमे चले इनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला दिल्ली में केंद्र में कोंग्रेस की सरकार थी कोंग्रेस के अहमद पटेल गुजरात में थे लेकिन मोदी के खिलाफ कोई अदालत कोई सी बी आई कार्यवाही नहीं कर सकी .....नरेंदर मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर बने रहकर बिना मुख्यमंत्री के लाभ का पद छोड़े देश का प्रधानमंत्री बनने की ज़िद कर बेठे और लालकृष् अडवाणी को पटखनी देकर वोह भाजपा हाईकमान पर हावी भी हुए कामयाब भी हुए ...एक अफवाह के मोदी साम्प्रदायिक है ..हिंसक है ...फ़र्ज़ी एनकाउंटर करने वाले है .....राष्ट्रविरोधी है देश का संविधान तोडना चाहते है देश तोड़ना चाहते है हिन्दू और मुस्लिम दो राष्ट्र बनाना चाहते है फैलायी गयी लेकिन सब झूंठी साबित हुई उनके भाषणों में पुरे देश की बात शामिल रही ..वर्ग भेद ..नफरत उनके भाषणों में नहीं थी ...उनके द्वारा टोपी नहीं पहनने पर विवाद खड़ा करने वालों ने जब उन्हें टोपी पहने और दाडी रखे हुए देखा तो गलत फहमी दूर होने लगी ...खेर यह सियासी बाते है ..लेकिन नरेंदर मोदी का चिंता देश में आतंकवाद के खिलाफ विज़न ..लोह पुरुष वल्लभ भाई के प्रति प्यार और समर्पण से पता चलता है ..दोस्तों बल्लभ भाई पटेल इरादों के मज़बूत  थे उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या होने के बाद लोह पुरुष बनकर हिदू आतंकवाद के खिलाफ जेहाद छेड़ी नाथूराम गोडसे सज़ा दिलवाई इतना ही नहीं आर एस एस को हिन्दु आतंकवादी संगठन बताकर इसे बेन कर दिया और आर एस एस से जुड़े नेताओं को जेल में डाल दिया देश आज़ाद था लेकिन आर एस एस के नेता जेल में क़ैद थे ..आर एस एस प्रतिबंधित थी ..यह बहादुरी का  काम हमारे लोह पुरुष बल्लब भाई पटेल के अलावा कोई और नहीं कर सकता था ..लोह्पुरुष बल्लभ भाई पटेल ने आर एस एस के नेताओं को जेल से छोड़ने की गुहार पर सशर्त पाबंदी लगाई उनसे माफ़ी मंगवाई लिखित में विधान बनवाकर वचन लिया के वोह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेंगे और तब आर एस एस के नेताओं को जेल से छोड़ा गया ..यह एक इतिहास है के आर एस एस को लोह पुरुष ने बेन क्या और फिर सशर्त विधान बनवाकर छुड़वाया ...दोस्तों नरेंद्र मोदी खुद आर एस एस के सिपाही है वोह अगर चाहते तो बल्लभ भाई पटेल से नफरत करते उन्हें आर एस एस का दुश्मन और हिन्दू आतंकवादी का दुश्मन कहकर उन पर वार करते .....लेकिन उन्होंने राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के हत्यारों को सज़ा दिलवाने वाले बल्लभ भाई पटेल को अपना आदर्श बनाया उनकी मूर्ती बनाने के लिए संकल्प लिया ..यह कोई मामूली बात नहीं है के जिस विचारधारा से हम जुड़े है उसके खिलाफ कार्यवाही करने वाले को हम अपनाये ....बस मोदी की यही अदा हमे भा गयी और हमे नरेंद्र मोदी अच्छे लगने लगे है ...क्योंकि हम देखते है के गांधी के हत्यारों के समर्थक उनका खुलेआम महिमामंडन करते है लेकिन कोंग्रेस या कि भी सरकार कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं करती कोई ऐसे संगठनों पर पाबंदी नहीं लगाती ..इधर नरेंद्र मोदी जब लोह पुरुष बल्लभ भाई पटेल को अपना आदर्श मानते है तो यह तो तय है के वोह भी हिन्दू आतंकवाद या फिर किसी भी आतंकवाद के खिलाफ है और मौक़ा पढ़ने पर देश हित में आर एस एस हो चाहे कोई भी हिन्दू मुस्लिम संगठन हो उसे बेन कर उसके नेताओं को जेल में डालने से पीछे नहीं हटेंगे जो साहस शायद इंदिरा के बाद कोंग्रेस के किसी भी नेता में नहीं रहा है ..इसीलिए मोदी अब हमे भी अच्छे लगने लगे है ......बल्लभ भाई  पटेल का जज़बा उनमे ज़िंदा रहे और वोह लोह्पुरुष की तरह ही देश को अपना देश और देशवासियों को अपना समझे राष्ट्रपिता महात्मागांधी के हत्यारों और समर्थकों के साथ वेसा ही व्यवहार रखे जैसा बल्लभ भाई पटेल ने रखा था और बल्लभ भाई पटेल से हुए समझोते के बाद जो आर एस एस का विधान था उससे भटकने पर वोह उसके खिलाफ भी कार्यवाही करे ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...