आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 दिसंबर 2013

जानिए, कैसे गिने जाते हैं वोट और इस बार क्‍यों खुल कर जीत का जश्‍न नहीं मना सकेंगे उम्‍मीदवार


जानिए, कैसे गिने जाते हैं वोट और इस बार क्‍यों खुल कर जीत का जश्‍न नहीं मना सकेंगे उम्‍मीदवार नई दिल्ली. कुछ घंटे बाद देश के चार राज्यों-राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मिजोरम में मतों की गिनती सोमवार को होगी। इस बार चुनाव जीतने के बाद भी कोई प्रत्याशी खुलकर खुशी नहीं मना सकेगा। मिठाई बांटने, पटाखे फोड़ने और रैली निकालने पर होने वाला खर्च संबंधित प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। चुनाव आयोग आठ दिसंबर की रात 12 बजे तक प्रत्याशियों के ऐसे प्रत्येक खर्च पर नजर रखेगा। चुनाव आयोग ने यह गाइडलाइन शुक्रवार को जारी की है। आयोग ने सभी जिलों के पर्यवेक्षकों, माइक्रो आब्जर्वरों और वीडियो टीमों को अलर्ट जारी कर प्रत्याशियों द्वारा जीतने के बाद किए जाने वाले खर्चों पर सख्त निगाहें रखने को कहा है। इतना ही नहीं, प्रत्याशी द्वारा जीत की खुशी में मोबाइल से एसएमएस करने, टीवी चैनल या फिर रेडियो के माध्यम से दिए जाने वाले बधाई संदेश को भी चुनाव खर्च में जोडऩे का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की लिमिट 16 लाख रुपए तय कर रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...