आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 नवंबर 2013

कभी राजस्थान में राजनीति के हीरो बने डॉकटर किरोड़ी मीणा अब अचानक ज़ीरो होते जा रहे है

कभी राजस्थान में राजनीति के हीरो बने डॉकटर किरोड़ी मीणा अब अचानक ज़ीरो होते जा रहे है .डॉकटर किरोड़ी राजस्थान में पुरे पांच साल मुद्दो पर सक्रिय रहे जनता और मिडिया से जुड़े रहे इनसे जनता ..मतदाता और कार्यकर्ताओं का खासी उम्मीदें थी सियासी संगठन राजपा में इन्होने आदिवासी ..दलित ..मुस्लिम ...जाट और दूसरे समाजो का पूरा मिश्रण कर एक बहतरीन पार्टी बनाने कि कोशिश कि थी लेकिन चुनाव आते ही खुद किरोड़ी ने आत्मघाती क़दम उठाये और जनता की तीसरे फ़ॉन्ट कि उम्मीदों पर पानी फेर दिया उनकी इस हरकत से उनसे पूर्व में जुड़ा समाज और कायर्कर्ता भी नाराज़ हो गया है .......डॉकटर किरोड़ी खुद भाजपा से निकल कर आये थे फिर इन्होने उपेक्षित लोगों को एक किया ...पार्टी बनाई ..घूमे प्रचार किया जनता को उम्मीदें जगाये फिर अचानक टिकिट वितरण के बाद कोंग्रेस और बाजपा के मौक़ापरस्त बेवफा लोगों को इन्होने अपने साथ मिलाया बुला बुला लार टिकिट दिया हालात बदल गए राजपा जो एक हीरो डॉकटर किरोड़ीलाल मीणा कि पार्टी के रूप में उभरी थी वोह अब ज़ीरो पार्टी हो गयी .इस पार्टी मे भी मुस्लिम और दलित समाज कि घोर उपेक्षा कि गयी है ..एक दिन के सदस्य को टिकिट दिया गया है ..कहते है जब इनके साथ आये लोगों ने कोंग्रेस और भाजपा का कई साल पुराना साथ केवल टिकिट के लालच में छोड़ दिया तो फिर यह लोग राजपा या किरोड़ी के वफादार केसे हो सकते है और फिर यह केवल गलत फहमी है के कोंग्रेस और भाजपा के बागी राजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ने पर जनता से वोट ले लेंगे .....इसलिए कहते है के जनता अब किरोड़ी को हीरो से ज़ीरो बना देगी ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...