आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 नवंबर 2013

रेप केस पर बहस के दौरान वकील ने दी नसीहत- बलात्‍कार से बचने के लिए 'टांगों को सिकोड़ लेना था



वेलिंगटन. रेप के मामले में अजीबोगरीब बयान सिर्फ भारत जैसे विकासशील देशों में नहीं, बल्कि विकसित देशों में भी सुनने को मिल जाते हैं। न्यूजीलैंड में वेलिंगटन की एक कोर्ट में रेप रोकने के लिए बचाव पक्ष के वकील ने एक अजीब सलाह दे डाली। वकील कीथ जेफ्रीज ने लड़कियों को कहा है कि अगर वह रेप होने से बचना चाहती हैं तो उन्हें टांगों को सिकोड़ लेना चाहिए। इस विवादस्पद बयान पर पीड़ित के वकील गेराल्डीन कैली ने कड़ी निंदा की है।
 
वेलिंगटन के नाइट क्लब में महिला का रेप किए जाने के मामले में एक बाउंसर को दोषी करार दिया गया। स्थानीय अखबार डोमिनियन पोस्ट के मुताबिक, '20 वर्षीय पीड़िता सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में बेहद नशे की हालत में थी। वहां मौजूद बाउसंर जॉर्ज पूले ने लड़की को नाइटक्लब चलने और उसके दोस्तों से मिलने का प्रस्ताव रखा। बाउंसर और उसके दोस्तों ने वहां उसके साथ रेप किया।'
 
बचाव पक्ष के वकील का तर्क है कि इस दौरान न तो पीड़ित चिल्‍लाई और न ही संघर्ष किया। अगर वह नहीं चाहती थी कि उसके साथ रेप हो तो उसे अपनी टांगों को सिकोड़ लेना चाहिए था। वकील के हवाले से अखबार ने लिखा, 'महिला ने संघर्ष क्यों नहीं किया, क्योंकि इसमें उसकी भी सहमति थी।'
 
वेलिंगटन रेप क्राइसिस सेंटर की नातालिया गोजमेट ने इस विवादास्पद टिप्पणी को भयावह और यौन उत्पीड़न की शिकार महिला को ज्यादा दोषी ठहराने वाला बताया है। मामले के तूल पकड़ते देख वकील जेफ्रीज ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने क्लाइंट को बचाने के लिए यह दलील दी थी। उन्होंने मीडिया से इसे व्यक्तिगत रूप में न लेने का निवेदन किया है। पीड़ित के वकील गेराल्डीन कैली ने बताया कि उनकी क्लाइंट ने बलात्‍कार करने वालों के डर से आवाज नहीं निकाली, ना ही उसने अपराधियों से संघर्ष करने की कोशिश की। यह कोई अमेरिका का रियलिटी टीवी शो नहीं है, जहां कोई लड़की सड़कों पर रेप..रेप चिल्लाती हुई भीड़ इकट्ठा कर ले। ऐसा करने से उसे और उसके परिवार को और भी ज्यादा परेशानी हो सकती थी।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...