आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 नवंबर 2013

आसाराम के लिए बेटा लाता था लड़कियां, बेटी देती थी पहरा, संतुष्‍ट करने के लिए दी जाती थी ट्रेनिंग



जोधपुर. नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के मामले में करीब ढाई माह से जोधपुर जेल में बंद आसाराम को फिर जमानत नहीं मिली। जोधपुर के जिला एवं सेशन कोर्ट ने मंगलवार को इससे संबंधित अर्जी खारिज कर दी। जज मनोज कुमार व्यास ने कहा कि आसाराम का पिछला आवेदन खारिज किए जाने से अब तक हालत जस के तस हैं। इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती है। पुलिस ने आसाराम के खिलाफ छह नवंबर को चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
यौन उत्‍पीड़न मामले की जांच करते जोधपुर पुलिस ने आसाराम की जि़ंदगी के बाकी पन्ने भी खंगाल डाले। 1021 पन्नों की चार्जशीट में गवाहों के बयान और साक्ष्यों के रूप में मौजूद इन बातों का इस केस के फैसले पर कितना असर पड़ेगा यह कहना मुश्किल है, लेकिन जांच में सामने आई बातों से आसाराम की विलासितापूर्ण जिंदगी के राज जरूर खुलते हैं।
नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फंसा आसाराम कई लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है। उसके आश्रम सेक्स रैकेट के ठिकाने थे, जहां हर रोज आसाराम को लड़कियों की सप्लाई होती थी और समर्पण की आड़ में लड़कियों से दुष्कर्म किया जाता था। बेटा नारायण साईं भी कम नहीं था, वह भी पिता के लिए लड़कियां लाता था और बेटी कुटिया के बाहर निगरानी रखती थीं। लड़कियों के शोषण के लिए आसाराम व नारायण ने बाकायदा तीन-चार लड़कियों का रैकेट बना रखा था जो मासूम लड़कियों को दुष्कर्म के लिए तैयार करती थीं। ये सभी आरोप जोधपुर पुलिस की उस चार्जशीट में शामिल गवाहों के बयानों में लगाए हुए हैं।
पुलिस ने आसाराम के सेवादार रहे ऐसे लोगों के बयान चार्जशीट में शामिल कर यह साबित करने का प्रयास किया है कि वह आदतन यौन शोषण करने वाला रहा है और उसने टैक्स चोरी, जमीनों पर कब्जे और ब्याज के धंधे से करोड़ों रुपए की काली कमाई की है। उसके आश्रमों में धर्म का ज्ञान कम और सेक्स रैकेट चलाने का काम ज्यादा होता था। प्रवचन तो उसका मुखौटा था, असल में वह दुष्कर्मी रहा है। आसाराम के एक पूर्व सेवक के अनुसार आसाराम को संतुष्ट करने के लिए लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...