आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 नवंबर 2013

देश भर के टी वी चेनलो ..प्रिंट मिडिया और समाजसेवकों में बवाल ..

दोस्तों कवियों ..लेखको ..समाजसेवको ..चिंतको ..विचारकों ....पत्रकारों और देश के संविधान ...क़ानून के रक्षकों से एक जलता हुआ सवाल ...पत्रकार तरुणतेजपाल के खिलाफ वर्ष दो हज़ार तीन यानि दस साल पहले गोवा कि लिफ्ट में छेड़ छाड़ की एक शिकायत जिस पर तरुण तेजपाल की स्वीकारोक्ति फिर इस्तीफा ..बाद में देश भर के टी वी चेनलो ..प्रिंट मिडिया और समाजसेवकों में बवाल ..ज़बरदस्त भूचाल ..टी वी चेनलों में रोज़ प्रमुख खबर ...लेकिन ठीक एक हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज के खिलाफ पूरी तरह से यौनशोषण और दूसरी महिलाओं के साथ भी यों शोषण करवाने वाली महिला की कहानी सामने आयी ..लेकिन यह मुख्य खबर होने के बाद ही प्रिंट मिडिया और टी वी चेनलों से गायब ..इस खबर पर ना बुद्धिजीवियों ने चर्चा की ना किसी लेखक ..कवि ..चिंतक ने टिप्पणी की .....सभी जानते है तरुण तेजपाल और उनकी टीम स्टिंग ऑपरेशन करती है . .. कहीं यह दस साल पुराना आरोप और यह कहानी समाज को यह बताने के लिए तो नहीं के दस साल तक चुप रहने के बाद ओरत के दस साल बाद लगाये गए आरोपों में भूचाल क्यूँ होता है इसकी समय सीमा क्यूँ निर्धारित नहीं है और फिर एक जज जो सुप्रीम कोर्ट का जज रहा है उस पर पुख्ता आरोप के बाद भी मुक़दमा दर्ज होने के स्थान पर केवल जांच बिठाई जाती है और मिडिया से यह खबर अचानक गायब हो जाती है कहीं तरुण तेजपाल मीडिया की यह मनमानी ..यह सौदेबाज़ी ..यह पक्षपात ..और क़ानून का यह दोहरा मापदंड के साथ साथ समाज को यह सच तो बताना नहीं  चाहते के आखिर मर्द कब तक इस तरह से कई सालों पुराने आरोपों पर प्रताड़ित होता रहेगा ..आखिर आरोप की भी एक समय सीमा क़ानूनी रूप से अब होना ही चाहिए ताकि मर्दों के खिलाफ यह दस साल ..पन्द्राह साल ..बीस साल पुराने मामले बताकर उन्हें गिरफ्तार करने की क़ानूनी कार्यवाही में बदलाव आये शायद ऐसा हो सकता है शायद नहीं हो सकता ..लेकिन पक्षपात की तो पोल खुल ही गयी है क़ानून और पत्र्कारिता की है ना ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...