आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 नवंबर 2013

कांग्रेस ने जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र



कांग्रेस ने जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

कांग्रेस ने जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी गुरूदास कामत की उपस्थिति में रविवार को 109 सूत्रीय लोक लुभावन घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेसने अपने घोषणा पत्र में युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए पुन: सत्ता में आने पर पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया है.वही किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की पुख्ता व्यवस्था करने का वादा किया है। श््री गहलोत ने बताया कि पिछले पांच साल में प्रदेश में एक लाखसात हजार युवाओं को नौकरी दी गयी। वहीं करीब एक लाख लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद घोषणापत्र को कैबिनेट में पारित कराने के बाद मुख्यसचिव से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों को भेजती है ताकि गांव और गरीब के लिये योजनाएं बनाते समय चुनाव में जनता से किये गये वादों को ध्यान में रखा जा सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो किसानों को कृषिकार्य हेतु सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करायेगी तथा आधुनिक कृषि उपकरणों की खरीद के लिये अनुदान योजना शुरू की जायेगी। इसबगोल, कैर, सूखी सब्जी, मेंहदी, संतरा, किन्नू, अमरूद, अनार, सीताफल आदि के प्रभावी विपणन एवं निर्यात प्रोत्साहन दिया जायेगा।

पशुपालन एवं डेयरी उद्योग को बढावा देने के लिये उपयुक्त पशुधन एवं डेयरी विकास नीति तैयार कर युवाओं को विशेष प्रोत्साहन देेकर रोजगार के अवसर बढाये जायेंगे । मुख्यमंत्री गहलोत ने सत्ता में आने पर दुधारू पशु खरीदने हेतु सस्ती दर पररिण अनुदान देने का वादा किया है वहीं गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये प्रभावी कदम उठाने और गौवंश की सेवा करने वालों को प्रोत्साहन एवं सम्मानित करने तथा गौशालाओं का अनुदान जारी रखने का वादा किया है। किसानों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अनाजखरीद.भण्डारण.गोदामों के प्रबंधन एवं वितरण की जिम्मेदारी सहकारी समितियों को देने का वादा किया है.वहीं राजस्व रिकार्ड एवं भू अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण कर सभी आलेख प्रलेखों को 2015 तक ऑनलाईन कराने की बात कही है।

किया राजस्थान राजस्व सेवा के गठन का वादा

जयपुर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राजस्व मुकदमों के प्रभावी तथा त्वरित निस्तारण के लिये राजस्थान राजस्व सेवा के गठन तथा राजस्व संबंधित सभी कानूनों की समीक्षा एवं सरलीकरण तथा गांवों में भी शहरों की तरह 90 ए का नियम लागू करने का वादा किया है। इसके साथ ही ग्राम विकास बोर्ड के गठन, पेडों की गणना एवं सामाजिक अंकेक्षण, प्रदेश में सीएनजी वाहनों के लिये नीति बनाने, प्रदेश की नदियों, झीलों एवं तलाबों के संरक्षण हेतु विशेष योजना बनाने का वादा किया है। कांग्रेस सत्ता में आयी तो प्रदेश की नदियों का पानी प्रदेश में ही रखने की पुख्ता व्यवस्था करेगी। राज्य के हजारों गांव आज भी फ्लोराइड से प्रभावित हैं और उन गांवों में अगले पांच सालों में फ्लोराइड मुकत स्वच्छ पेयजल उपलव्ध कराने के लिये आर.ओ. पद्धति को प्रोत्साहित करने का वादा भी कांग्रेसने किया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल तथा शौचालय निर्माण, गांवों में घरों में नलों के जरिये पानी की आपूर्ति, संभाग स्तर पर शिक्षा के केन्द्र विकसित करने के साथ ही जिला स्तर पर शिक्षा केन्द्र विकसित किये जायेंगे। तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जायेगा।

जताई शिक्षा का स्तर सुधारने की इच्छा

शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में पैरा टीचर्स, विद्यार्थी मित्र, उर्दू पैरा टीचर्स, लोक जुम्बिश कर्मियों, आंगनबाडी कर्मियों, शिक्षाकर्मियों संविदाकर्मियों एवं स्ववित्त पोषित योजना के तहत कार्यरत व्याख्याताओं की रोजगार समस्या का समाधान किया जायेगा। कांग्रेस ने फिर से सत्ता में आने पर विदेशी भाषा संस्थान खोलनेका वादा किया है। इसके साथ ही विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालयों को प्रदेश में चेप्टर खोलने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं जिला चिकित्सालयों में अतिरिकत ऑपरेशन थियेटरों का निर्माण कराया जायेगा। प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग पर ट्रोमा सेंटर विकसित किये जायेंगे जहां किसी भी दुर्घटना पर पीडित को तुरन्त उपचार मिल सकेगा। इसके साथ ही प्रदेश में मल्टीपल ओरगन प्रत्यारोपण संस्थान खोले जायेंगे।

निजी अस्पतालों को बढावा दिया जायेगा तथा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने वालों को विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा तथा मेडीसिटी विकसित की जायेगी। प्रदेश में खाद्य पदार्थो की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लियेगुणवत्ता नियंत्रण एजेंसी का गठन किया जायेगा। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया जायेगा। कस्बों तथा कॉलोनियों में थडी एवं ठेला लगाने वालों के लिए जगह चिन्हित की जायेगी। व्यावसायिक पाठयक्रम पूरा करने वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिये व्याज मुकत रिण उपलव्ध कराया जायेगा। प्रदेश में पवन ऊर्जा को बढावा देते हुये इसके उत्पादन को आगामी पांच वर्षो में 5082 मेगावाट करने का वादा भी कांग्रेसने प्रदेश की जनता से किया है। इसके साथ ही आगामी पांच साल में सौर ऊर्जा का उत्पादन 515 से बढाकर 4115 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है।

किसानों का रखेंगे ध्यान

किसानों के विकास पर समुचित ध्यान देते हुए प्रदेश में किसानों को सस्ती दर पर समुचित मात्रा में बिजली उपलव्ध कराने के साथ ही रूफ टॉप जेनरेशन योजना लागू करने, पंचायत समिति मुख्यालयों से जिला मुख्यालय तक की सडक को स्टेट हाईवे घोषित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में मिसिंग लिंकस को जोडने, सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को सडक से जोडने, मार्गो के राष्ट्रीय की नीति की समीक्षा कर जहां निजी बस संचालक जाने में अरूचि रखते हों वहां तक रोडवेज की बसें चलाने, स्टेट हाईवे प्राधिकरण के गठन के साथ ही प्रदेश की राजधानी से सभी जिला मुख्यालयों तक फोरलेन सडक बनाने का वादा किया है। कांग्रेस ने प्रदेश में वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, रत्न एवं आभूषण जैसेश््रम प्रधान उद्योगों को बढावा देने का वादा किया है।

प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना पर प्रथम तीन वर्ष कर मुकत रखने, रिफाइनकरी से संबंधित उद्योगों को प्रोत्साहन देने, सभी संभाग मुख्यालयों को वाईफाई नेटवर्क से जोडने, ई-गवर्नेस परियोजनाओं को प्रभावी बनाने, जोधपुर में भी मेट्रोे ट्रेन परियोजना शुरू करने, विकास प्राधिकरण से वंचित संभागीय मुख्यालयों पर विकास प्राधिकरण का गठन करने, कच्ची बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, पर्यटन स्थलों का विकास कर उन्हें रोजगार से जोडने, सभी धर्म के 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूषों को नि:शुल्क धार्मिक यात्राएं कराने का वादा किया है। कांग्रेसने कलाकारों को रियायती दरों पर आवासीय भूखण्ड उपलव्ध कराने, युवाओं के लिये पांच वर्ष में पांच लाख नये रोजगार के अवसर प्रदान करने, प्रत्येक जिला मुख्यालय पर यूथ हॉस्टल के निर्माण तथा जिलों में निजी सार्वजनिक भागीदारी योजना के तहत खेल अकादमी खोलने का वादा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...