आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अक्तूबर 2013

जो मुस्लिम हित की बात करेगा वही राजस्थान और भारत पर राज करेगा

राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर स्थित इंडियाना होटल में आयोजित मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार मुस्लिम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में वक्ताओं में कोंग्रेस की पिछली गलत नीतियों को  कोसते हुए कोंग्रेस को खरी खरी सुनाते हुए कहा के मुस्लिमो की कोंग्रेस में उपेक्षा निति नियमो की वजह से मुसलमान कोंग्रेस से दूर हो रहा है और वोट के प्रति उसका उत्साह कम हुआ है .......कुछेक वक्ताओं ने कोंग्रेसी की चापलूसी करते हुए कहा के मुसलमान कोंग्रेस के ही मतदाता है उन्हें दूसरी पार्टियों में नहीं जाना चाहिए ..कुछेक ने मोदी के नाम का हब्बा भी खड़ा करते हुए दर कर कोंग्रेस को वोट देने की बात कही जबकि कुछेक ने तो हद पर करते हुए नोक्रियों से लेकर मुस्लिम कल्याण की फर्जी और झूंठी फहरिस्त बना डाली एक वक्ता ने तो यहाँ तक कह डाला के अगर हम कोंग्रेस को वोट नहीं देंगे तो भाजपा और मोदी के आजाने से यह हमारे पर्सनल लो के अधिकार और वोट का अधिकार भी छीन लेंगे ...सभी लोगों ने चापलूसों की इन बातों का मजाक उडाया मुस्लिमों को कोंग्रेस के यहाँ गिरवी रखने वालों को कोसा .........लेकिन वक्ताओं ने जब कोंग्रेस के मुसलमानों के साथ की ब्योरेवार हकीक़त खोली उदहारण दिए और आंकड़े पेश किये तो जो लोग कोंग्रेस की गुलामी का पटटी बाँध कर आये थे वोह लाजवाब हो गए और बगलें झांकते नज़र  आने लगे .....वक्ताओं ने कोटा में शंतिधारिवाल द्वारा मुस्लिम इदारों में करोड़ों रूपये के काम करवाने का उदाहरण भी दिया ......वक्ताओं ने कोंग्रेस की नीतियों रितियॊ और मुस्लमानो के साथ कदम कदम पर की जा रही वायदा खिलाफियों को गिनाते हुए कहा के मुसलमान अगर वोट देता है तो मुआवजा भी मांगता है ...व्क्तॉन ने कहा के मुसलमान वोट देने के लिए घर से जरूर निकले और अंतरात्मा की आवाज़ पर जिसे चाहे उसे वोट दे लेकिन वोट देने के लिए घर से बाहर न निकले मुसलमान वोट के सोदागारो वोट के अफर्नाक्र्ताओं के भुलावे में न आये वोह जागरूक हो खुद आंकड़े देखे किसने अछ्छा किया किसने बुरा किया वोह सब जानता है लकिन फिर भी वोट देना मुसलमानों का संवेधानिक अधिकार है और उनका कर्तव्य भी है इसलिए वोट के दिन घर से बाहर निकले पर सभी लोग अपने दिल की आवाज़ को मानकर सुनकर जिसे चाहे वोट दे अगर कोई पसंद न हो तो कोई नहीं पर वोट डाले लेकिन घर से वोट डालने के लिए खुद भी निकले अपने परिवार अपने साथियों मोहल्लेवालों को जरूर निकाले अपनी उपेक्षा का गुस्सा वोट का बहिष्कार नहीं बल्के  उपेक्षा करने वालों के खिलाफ वोट देकर उन्हें सबक सिखाकर दे लेकिन यह तभी सम्भव है जब आप घर से बाहर निकलेंगे वोट डालेंगे ..सेमिनार की अध्यक्षता एड्वोकेट असगर अली ने की जबकि कोटा से एडवोकेट अख्तर खान अकेला ..मंजूर तंवर ..रईस खान ..अब्दुल रजाक बाबा ..बूंदी से नुरुद्दीन एडवोकेट ..टोंक से सलीमुद्दीन नकवी ...बीकानेर .जोधपुर ..जेसलमेर बाड़मेर ..भरतपुर सहित सभी जिलो के प्रतिनिधि मोजूद थे ..कुल मिलाकर सेमिनार में सभी वोटरों से वोट डालने की अपील करते हुए एक nara  दिया गया के जो मुस्लिम हित की बात करेगा वही राजस्थान और भारत पर राज करेगा जो देश की बात करेगा जो इन्साफ की बात करेगा और रोटी देगा जो रोज़ी देगा जो भाईचारा सद्भावना राष्ट्रिय एकता की बात करेगा उस पर अमल करेगा वही देश पर राज करेगा ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...