आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अक्तूबर 2013

बकरीद पर शहीद के घर पसरा मातम, जानिए क्‍या थे फिरोज खान के आखिरी शब्‍द

नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एलओसी से सटे इलाकों में वह लगातार सीज़फायर तोड़ रहा है। कृष्‍णा घाटी और भीमबेर गली सेक्टर में आज भी सीमापार से गोलीबारी जारी है। मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सब सेक्टर में एक भारतीय चौकी पर पाकिस्तानियों ने गोलियां बरसाईं। इस दौरान एक भारतीय जवान लांस नायक मोहम्मद फिरोज खान की शहादत हो गई। खान बीते 15 साल से मद्रास रेजिमेंट से जुड़े हुए थे। हैदराबाद स्थित शहीद के घर बकरीद के दिन भी मातम पसरा हुआ है।
 
बकरीद की पूर्व संध्या पर देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले मोहम्मद फिरोज खान का देश के प्रति समर्णण इस बात से समझा जा सकता है कि सेना ने उन्हें अपने परिवार के साथ यह त्योहार मनाने के लिए छुट्टी मंजूर कर दी थी। लेकिन लांस नायक खान ने छुट्टी पर जाने से मना कर दिया था। बालाकोट सब सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में जख्मी हुए एक अन्य जवान के मुताबिक, 'फिरोज ने कहा था कि ईदें तो आती रहेंगी...लेकिन इनको सबक सिखाना है जो रोज फायरिंग करते रहते हैं...घुसपैठ के लिए।'
 
सेना के वरिष्ठ अफसर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा ने जवान की शहादत पर शोक जाहिर करते हुए कहा, 'यह दिन का दूसरा और एक हफ्ते से भी कम समय में आठवां सीजफायर उल्लंघन था।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...