आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 सितंबर 2013

दोस्तों हमारे देश की सरकार ने देशवासियों को अमेरिका के झांसे में आकर भिखमंगा और निकम्मा बना दिया है

दोस्तों हमारे देश की सरकार ने देशवासियों को अमेरिका के झांसे में आकर भिखमंगा और निकम्मा बना दिया है .....जी हाँ दोस्तों हमारे जमीर ..हमारी महनत ..हमारे कोपितिशन का भाव खत्म कर हमे फिर से हालातों का गुलाम बना दिया है ...जरा आप खुद अपने जमीर से पूंछो और जवाब दो ...हमारे देश का इंजिनियर जो अमेरिका का निर्माण करता है ....उस देश में अगर प्राइमरी से दसवीं तक बच्चों को फेल नहीं करने का  नियम बना दिया जाए तो बच्चों में कोम्पितिशन की प्रतिस्पर्धा खत्म हो जायेगी और बस डल कमजोर बच्चों का विकास होगा ...दसवीं बाहरवीं में प्रतिशत अंक नहीं ...अंक नहीं केवल अंदाज़ा तो फिर किस बात की पढाई ..यह सब अमेरिका के इशारे पर है ..महंगी पढाई ...लेकिन दूसरी तरफ रोज़गार नहीं ..महंगाई आसमान पर है इधर देश के युवाओं ..गरीबों ..बुजुर्गों को नाकारा दर नाकारा बना दिया गया है भिखारियों की तरह से कथित खेरात योजनाये इस पीडी को खत्म कर रही है ...निकम्मा बना रही है ....अनाज घर पर सस्ते दामों में है तो इस परिवार को कमाने की क्या जरूरत है ......मकान फ्री में है तो क्यूँ यह परिवार कमाए ...बुजुर्गों को पेंशन ..दूसरी आर्थिक मदद तो भाई फिर इन लोगों को महनत करने की जरूरत कहां है ...अब देखिये इन हालातों में हमारे देश में भिखारियों और निकम्मों की फोज एक तरफ सरकार तय्यार कर रही है तो दूसरी तरफ पढाई सिस्टम को खत्म कर देने से लापरवाह और कमजोर बच्चों की पोध तय्यार हो रही है इससे हमारा देश बर्बाद हो जाएगा और फिर एक गुलामी की तरफ यह देश धकेला जा रहा है इसलियें कहते है जरा समझो जरा सुधरों दोस्तों इस देश को एक बार फिर गुलाम होने से बचा लो दोस्तों ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...