आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 सितंबर 2013

राहुल गांधी ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, पढ़ें भाषण की मुख्‍य बातें



बारां (राजस्‍थान). कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों के हक में आवाज बुलंद करते हुए विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। बारां में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गरीबों को भी विमान उड़ाने का सपना देखने का हक है लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि गरीब लोग ऐसे सपने देखें। राहुल ने भाषण के दौरान अपने नए नारे को भी दोहराते हुए कहा, 'पूरी रोटी खाएंगे, कांग्रेस पार्टी को लाएंगे।' बारां वही जिला है जहां 2008 में राहुल गांधी ने मनरेगा के काम में एक मजदूर के तौर पर काम किया था।
राहुल ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा, 'काम बड़े-बड़े भाषणों से नहीं होता है। जब गरीब को रोजगार देने की बात होती है तो विपक्ष पूछती है कि पैसा कहां से आएगा। हमने दिखा दिया कि पैसा कहां से आएगा। लेकिन जब अमीरों को जमीन देने की बात होती है तो वो (विपक्ष) कभी यह नहीं पूछते की पैसा कहां आएगा। वो जमीन को सौंप देते हैं।' बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा, 'ये जब चुनाव हार गए तो संसद की कार्यवाही रोकने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।'
राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी ने जो भी वादे किए थे उन सभी को पूरा करके दिखाया है। उन्‍होंने कहा, 'किसी भी कल्याणकारी योजना की शुरुआत में विपक्ष ने हमेशा रोड़े अटकाए। मनरेगा के बारे में जब कांग्रेस ने तैयारी शुरू की तो विपक्ष ने कहा कि पैसा कहां से आएगा। सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर दिखा दिया।'
राहुल के भाषण की मुख्‍य बातें: 
आज की राजनीति में दो विचारधाराएं हैं। पहली कांग्रेस पार्टी की और दूसरी विपक्षी दलों की। 
बीजेपी केवल अमीरों के लिए काम करती है। आम आदमी के बारे में उसके पास कोई योजना नहीं है। 
हम चाहते हैं कि गरीब से गरीब सबसे बड़ा सपना देख पाए, नहीं तो हमारे लिए राजनीति में कोई रुचि नहीं है।
21वीं सदी का मतलब है कि गरीब से गरीब व्यक्ति का सपना पूरा हो।
हमने गरीबों को भोजन की गारंटी दी है।
किसानों को उनकी जमीन का हक दिया। 
हम चाहते हैं कि गरीब भी बड़े सपने देखें। इसीलिए हमने यहां सिंचाई परियोजनाएं शुरू की हैं। 
यहां लाखों लोगों को पीने का पानी उपलब्‍ध कराया गया। इससे बड़ा कोई काम नहीं है। 
सरकार यहां गरीबों को दवाइयां देती है। जल्‍द ही ऐसी व्‍यवस्‍था देश के बाकी हिस्‍सों में भी लागू होगी।  
गरीबी की बड़ी वजह बीमारी है। एक मजदूर बीमार हो जाता है तो वह उस दिन के लिए रोटी नहीं जुटा सकता है।
हम चाहते हैं कि हमारा इंफ्रास्‍टक्‍चर इस्‍तेमाल करने वाले भूखे नहीं रहें। 
हमारी राजनीति आपके सपनों की राजनीति है। सपना है आम आदमी को रोजगार देना। 
विपक्ष चाहता है कि केवल 500 से 1000 लोगों को ही फायदा हो। यह उनके राजनीति करने का आइडिया है। 
देश को आगे बढ़ाना है। इंफ्रास्‍टक्‍चर डेवलपमेंट की जरूरत है लेकिन वो (विपक्षी दल) चाहते हैं कि केवल अमीर लोग ही इसका इस्‍तेमाल करें। 
यह युवाओं का देश है जो दुर्भाग्‍य से गरीब हैं लेकिन उन्‍हें उम्‍मीद की किरण दिखाई दे रही है। सरकार उनकी मदद करेगी।
हम आपके खून और आंसुओं की इज्‍जत करते हैं, इसीलिए हम भूमि अधिग्रहण बिल लाए हैं।
राहुल गांधी के भाषण पर मुख्‍य विपक्षी दल बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा है कि राहुल गांधी सपनों की दुनिया में रहते हैं। राहुल और मोदी की तुलना नहीं की जा सकती है।
बीजेपी के एक और नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी के बयान से साबित हो गया है कि अधिकतर लोगों को अब भी पूरी रोटी नहीं मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...