आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2013

राजस्थान सरकार की जन आभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश सदस्य और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए आपका मुख्यमंत्री सोशल मिडिया पेज के प्रभारी युवा तुर्क कोंग्रेसी भाई लोकेश शर्मा का बारा जाते हुए उनका कोटा में स्वागत किया गया

राजस्थान सरकार की जन आभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश सदस्य और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए आपका मुख्यमंत्री सोशल मिडिया पेज के प्रभारी युवा तुर्क कोंग्रेसी भाई लोकेश शर्मा का बारा जाते हुए उनका कोटा में स्वागत किया गया ..लोकेश शर्मा अपने साथियों के साथ कोंग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा की त्य्यारियों के सिलसिले में बारा जा रहे थे लेकिन हमारे आग्रह पर वोह कोटा रुके ..और कोटा में उनके फेसबुक मित्रों ने उनका जबर्दस्त गर्मजोशी से स्वागत किया .....एडवोकेट सोशल मिडिया एक्टिविस्ट एडवोकेट अख्तर खान अकेला ....ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट आबिद हुसेन अब्बासी ..सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान रईस खान ...समाज सेवी बाबा अब्दुल रजाक ..कोंग्रेस ब्लोक कोंग्रेस अध्यक्ष और देहात कोंग्रेस प्रवक्ता मंजूर तंवर .समाज सेविका .सुश्री अंसारी ..बंजारा फ़ाउनडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केलाश बंजारा ..जेड आर यु सी सी के सदस्य अब्दुल रशीद कादरी ..पूर्व पार्षद उम्र सी आई डी ..एडवोकेट संजीव जेन ...सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया ...लोकेश शर्मा ने सभी साथियों से आह्वान किया के वोह सोशल मिडिया का सदुपयोग करते हुए विपक्ष की अफवाहों का मुंह तोड़ जवाब दे ..उन्होंने कहा के हमारा मकसद के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा राजस्थान में देश भर की अनुकरणीय सामजिक सुरक्षा की योजनाये चलाई है उनका लाभ जनता तक अधिकतम पहुंचे इसके लियें प्रचार प्रसार के  अलावा इन योजनाओं की बेवजह आलोचना कर जनता को इनसे दूर करने वालों को सादगी से तारकित तरीके से अपनी उपलब्धियां गिना कर जवाब देना है ..उन्होंने कहा के कुछ लोगों ने सोशल मिडिया को अफवाह फेलाने का तन्त्र बना दिया है झूंठ बोलना झूंठ लिखना इनकी आदत हो गयी है ऐसे में ऐसे लोगों को अपने तर्कों और उपब्धियों के माध्यम से लाजवाब तो करना ही है साथ ही सोशल मिडिया का स्वरूप भी सुन्दर ..पारदर्शी ..राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मज़बूत कर एक विकसित राजस्थान एक विकसित भारत का संदेश देने वाला बनाना है और इसके लियें राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बहतर उपलब्धी वाला मुख्यमंत्री कोई और नहीं हो सकता जबकि आने वाला कल राहुल गांधी के नेत्रत्व में आधुनिक सुरक्षित और मजबूत विकसित भारत के निर्माण का है इस सपने को हम सोशल मिडिया समर्थको को साकार करने में मदद करना है ..लोकेश शर्मा ने बताया के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पेज आपका मुख्यमंत्री सभी देखते है टिप्पणिया करते है कुछ लोग उसमे अपना दर्द अपनी जरूरतें भी बयान करते है जिसे आवश्कतानुसार मदद भी उपलब्ध कराई जाती है ..लोकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ह्र्द्य्ता का उदाहरण गिनाते हुए कहा के पिछले दिनों राजस्थान मूल जयपुर का एक छात्र  शकील कुरैशी जो मुम्बई में पढ़ता था उसका  सपना था के वोह अपना एक प्रोजेक्ट अमेरिका में प्रस्तुत करे इसके लिए शकील कुरैशी ने उसकी संवेदना उसकी चाह आपका मुख्यमंत्री सोशल मिडिया के पेज पर लिखी ...उक्त प्रिंट आउट जब आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय के पास पहुंचाई गयी तो तुरंत इस छात्र से सम्पर्क किया गया और इसके अमेरिका जाने और आने ठहरने वीजा दिलवाने की साड़ी ज़िम्मेदारी राजस्थान सरकार ने उठाई और इससे राजस्थानी प्रतिभावान एक छात्र की चाहत पूरी हो सकी और राजस्थान के एक छात्र ने अपनी कला अपनि प्रतिभा का परिचय अमेरिका में वहां के प्रेजिडेंट के सामने पेश कर राजस्थान का गोरव बढाया ..लोकेश शर्मा ने कहा के सोशल मिडिया से जुड़े कोंग्रेस की योजनाओं को आम जन तक पहुँचाने  वालों की एक टीम तय्यार की गयी है जो सभी जिलो में सम्मेलन आयोजित कर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे है ...उन्होंने बताया के राजस्थान के जयपुर ...पाली ..अजमेर में यह सोशल मिडिया मीट रखी जा चुकी है ...लोकेश शर्मा ने बताया के कोंग्रेस में सोशल मिडिया सेल प्रथक से गठन करने का प्रस्ताव तय्यार किया गया है जो शीघ्र ही सोशल मिडिया कोंग्रेस सेल के रूप में काम करती नज़र आएगी ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...