आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अगस्त 2013

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हाडोती सम्भाग की यात्रा कार्यकर्ताओं पर मिला जुला असर और खट्टे मीठे अनुभव छोड़ गयी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हाडोती सम्भाग की यात्रा कार्यकर्ताओं पर मिला जुला असर और खट्टे मीठे अनुभव छोड़ गयी ..कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात के मामले में कोटा मे मिस्मेनेज्मेंट रहा और पुलिस प्रशासन का कानून व्यवस्था के नाम पर कई बार कार्यकर्ताओं को अपमान के घूंठ सहना पढ़े ..कल सुल्तानपुर में एक वरिष्ठ बुज़ुर्ग कार्यकर्ता के साथ अशोक गहलोत और डोक्टर चन्द्रभान की सभा में अभद्रता हुई उसके बाद कोटा में कल रात को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया फिर आज सुबह कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की पर जब कोंग्रेस के वरिष्ठ समर्पित नेता नरेश विजयवर्गीय ने एतराज़ जताया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की हुई ..वरिष्ठ नेता नरेश विजयवर्गीय के साथ ऐसे हालात देख कर कार्यकर्ता बिफर गए लेकिन खुद का कार्यक्रम समझ कर ज्यादा हो हल्ला नहीं किया ..मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा के दोरान कोंग्रेस का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से न मिल सके और कानून व्यवस्था के नाम पर पुलिस की दीवार बनी रहे कई बीघा में बने सर्किट हाउस को खाली करवाने की बात पुलिस कर्मी अधिकारी करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़े सर्किट हाउस में घुसने से रोके तो बात साफ है के पुलिस मेनेजमेंट नोसिखिया है जो न तो मुख्यमंत्री की नब्ज़ समझता है और ना ही कार्यकर्ताओं की पहचान रखता है ..कोटा पुलिस एवं जिला प्रशासन पूर्व में भी कई वी आई पी यात्राएं करवा चूका है लेकिन इस बार का पुलिस का नोसिखियापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संवेदन्शीलता कार्यकर्ताओं के प्रति उनका प्यार और समर्पण को पलीता लगाने के लियें काफी था इस पूरी अव्यवस्था के पीछे हाल ही में तेनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक बंसल को माना जा रहा है जो ना तो कार्यकर्ताओं को पहचानते थे और न ही उन्हें कोटा के सर्किट हाउस और मुख्यमंत्री के मिलने के तरीके की कोई जानकारी थी ..लेकिन यह तो तय है के मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दोरान कार्यकर्ताओं में नाराज़गी का असर जरूर छूता है और वोह भी सिर्फ और सिर्फ पुलिस प्रशासन के अभद्रता की वजह से जिसमे युवा बूढ़े और महिलाये सभी तरह की कार्यकर्ता शामिल नज़र आयीं ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...