आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जून 2013

डॉक्टर के इस्तीफा देने पर खतरे में था अस्पताल, अब जाकर मिली राहत



कोटा। एमबीएस अस्पताल से इस्तीफा देने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. उदय भौमिक की जगह डॉक्टर एसएन गौतम को लगा दिया गया है। डॉ. गौतम सांगोद के निवासी हैं। उन्होंने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज कोटा में ज्वाइनिंग दे दी है। इस बारे में भास्कर ने 'कोटा का न्यूरोसर्जन एमबीएस में सेवा देने को तैयारÓ, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नए डॉक्टर डॉ. गौतम को कोटा लगाने के लिए प्रयास शुरू किए। प्राचार्य ने सरकार को पत्र भेजा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दीपक उप्रेती ने आदेश जारी कर कहा है कि आरपीएससी में चयनित न्यूरोसर्जन डॉ. गौतम को अजमेर मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए डॉ. गौतम में को कोटा मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर लगाया जाता है। वे तुरंत ज्वाइन करें।  डॉ. गौतम ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों की सेवा कर वे ऋण उतारने का प्रयास करेंगे।
एमसीआई का निरीक्षण आज: मेडिकल कॉलेज कोटा में न्यूरोलॉजी का डीएम कोर्स शुरू करने के लिए एमसीआई का निरीक्षण शनिवार को होगा। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी ने बताया कि न्यूरोलॉजी में डीएम का कोर्स तीन वर्ष का होता है। इसके लिए एमडी मेडिसिन व एमडी पीडियाट्रिक्स कर चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाता है। एमसीआई निरीक्षण के दौरान आउटडोर, इनडोर, स्ट्रोक यूनिट में रोगियों को उपलब्ध सुविधाएं, प्रयोगशाला, ब्लड बैंक, लाइब्रेरी देखेगी व विभाग में कार्यरत डॉक्टरों का वेरीफिकेशन भी करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...