आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2013

मुस्लिम प्रतिनिधि बैठकों में नहीं आते है मुस्लिम समस्याओं पर गोरो फ़िक्र नहीं करते है ...मुसलमानों उठो जागो और अपने अधिकारों के लियें संघर्ष करो

देश के मुसलमानों का  हक उन्हें नहीं मिल पाटा है उनके हक के अस्सी फीसदी रूपये दुसरे लोग खा जाते है केवल बीस फीसदी ही उन तक पहुंच पाता है इतना ही नहीं देश के निर्वाचित मुस्लिम सांसद ...विधायक ...और ज्न्प्रिनिधि मुसलमानों की समस्याओं और निवारण के प्रति गम्भीर नहीं है इसके लियें खुद मुसलमानों को एक जुट होकर आगे आना होगा और अपने हक की लड़ाई खुद लड़ना होगी .......यह अलफाज़ भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलात के अधीनस्थ मुस्लिम इदारे मोलाना अब्दुल कलाम आज़ाद फाउन्डेशन के राष्ट्रीय सचीव जनाब एम डब्ल्यू अंसारी ने यहाँ कोटा में दादाबाड़ी स्थित चिल्ड्रन स्कूल में आयोजित एक मुस्लिम जागरूकता कार्यक्रम में कही ....एम डब्ल्यू अंसारी वरिष्ठ आई पी एस है और छतीसगढ़ केडर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक है जो मोलाना आजाद फाउन्डेशन की व्यवस्था सुधारने के लियें अपना पुलिस का रुतबा छोड़कर इस पद कोमी जज्बे के साथ आये है ...........एम डब्ल्यू अंसारी ने कहा के मोलाना आज़ाद फाउन्डेशन लडकियों की तालीम को बढ़ावा देने के लियें कई योजनाये चलता है जिसमे प्रतिभावान छात्राओं में जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रूपये प्रति वर्ष है उन्हें छात्रवृत्ति देता है इतना ही नहीं मुस्लिम महिला छात्रावास के लियें सभी वांछित   ओपचारिक्ताये  पूरी करने पर तीस लाख रूपये तक की मदद देता है उन्होंने कहा के कोटा एजुकेशन हब है यहाँ शिक्षा के मन्दिर स्थापित है कोटा में मुस्लिम होस्टल के लिए अगर कोई आवेदन करता है तो उसके आवेदन पर शीघ्र विचार किया जाएगा ..उन्होंने बताया के मुस्लिम छात्र छात्राओं वाले मिडिल स्कूल को दस लाख ...माध्यमिक स्कूल को बीस लाख और हायर सेकंडरी स्कूल के लियें तीस लाख रूपये तक की मदद का प्रावधान है आई टी और दुसरे संस्थानों को भी मदद दी जाती है ...उन्होंने अफ़सोस ज़ाहिर किया के मुस्लिम प्रतिनिधि बैठकों में नहीं आते है मुस्लिम समस्याओं पर गोरो फ़िक्र नहीं करते है ..इतना ही नहीं अंसारी ने उदाहरण दिया के हाल ही में एक बैठक में सत्राह सांसदों को आमंत्रित किया था लेकिन अफ़सोस एक भी सांसद बैठक में नहीं आया इतना ही नहीं इन सांसदों में से आधादर्जन लोगों को मेने खुद ने जाकर मुस्लिम समस्याओं के बारे में बताया लेकिन किसी एक ने भी इन समस्याओं को नहीं उठाया .........उन्होंने कहा के मुसलमानों उठो जागो और अपने अधिकारों के लियें संघर्ष करो .........चिल्ड्रन स्कूल दादाबाड़ी कोटा में आयोजित मुस्लिम शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए भारत सरकार में भू जल वैज्ञानिक पद पर कार्यरत डोक्टर नासिर ने कहा के सच्चर कमेटी ने सरकार के मुस्लिमों के प्रति उपेक्षित रवय्ये का पोस्टमार्टम कर दिया है और सरकार को आयना दिखा दिया है उन्होंने मुसलमानों से पढाई की तरफ ध्यान देने का आह्वान किया उनका कहना था के उनके छोटे भाई रुखसार का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया और उनकी आखरी ख्वाहिश थी के ग्रामीण स्तर पर प्रतिभावान गरीब बच्चों को आगे पढ़ने के लियें आर्थिक मदद दी जाए इसके लियें वोह डेढ़ लाख प्रतिवर्ष नोतादा इलाके में मदद दे रहे है .कार्यक्रम में शहर काजी अनवर अहमद ने पढो और पढ़ो अपनी उर्दू जुबान अपनी तहजीब अपने मुस्लिम किरदार को जिंदा रखने के लियें जद्दो जहद कर उसे महफूज़ रखने की सलाह दी .कार्यक्रम में चिल्ड्रन स्कूल के संस्थापक शफी मोह्म्मद खान ..अल्फ्लाह के इस्लाम खान ..रिजवान खान सहित कई लोग मोजूद थे जबकि कार्यक्रम का संचालन जावेद भाई अलिगेरियन ने किया ...कार्यक्रम में कोटा जिला पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने मोलाना आज़ाद फाउन्डेशन द्वारा सरकार के बजट से करोड़ो रूपये बांटते वक्त इसके आंकड़े पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम में भी भेजने की मांग की ताकि कार्यक्रम की निगरानी जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की जा सके अभी ऐसी निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से मनमानी होने की पूरी सम्भावना रहती है लेकिन इस सवाल को अंसारी टाल गए ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...