आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जून 2013

...सलमान को झूंठ बोलने की और मुसलमानों से धोखा करने की आदत है इसलियें एक बार फिर कर दिया कोई बात नहीं ...

दोस्तों कहावत है के नो सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली ...यह कहावत भारत सरकार के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर पूरी तरह साबित होती है ,,देश के अल्पसंख्यक खासकर मुसलमानों को नुकसान पहुँचने वाले सलमान खुर्शीद को अब मुसलमानों और सच्चर कमेटी की याद आई है उन्होंने जयपुर में राजस्थान के मुसलमानों को गुमराह करने के लियें मुस्लिम आरक्षण का एक झूंठ और बोला है ......आधे क्रिश्चियन आधे मुसलमान पुरे इन्सान नहीं सलमान खुर्शीद साहब शायद भूल गए के देश के अल्पसंख्यकों की कमान और मंत्रालय इनके ही हाथों में रहा है तब अल्पसंख्यकों और खासकर मुसलमानों के लियें कुछ खास नहीं किया जा सका है हाँ सोनिया को खुश करने के लियें क्रिश्चियनों को और मनमोहन सिंह को खुश करने के लियें सिक्खों को तरजीह जरूर दी है खुद जीते नहीं बीवी को हर दिया और उत्तर प्रदेश मके राहुल गाँधी की पूरी महनत पर पानी फेरा और उत्तर प्रदेश से दो बार कोंग्रेस का सफाया करा दिया ज़ाहिर है जो शख्स अपनी कोम का नहीं हुआ वोह कोंग्रेस या देश का केसे होगा सोचने की बात है यह व्ही सलमान खुर्शीद है जिनके अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री रहने के दोरान चुनावी स्टंट के लियें रातो रात विधिविरुद्ध तरीके से मुसलमानों को आरक्षण देने की गेर्कानुनी अधिसूचना जन बुझ कर इसलियें निकाली थी के दिखावे के तोर पर तो हम मुसलमानों के हमदर्द कहलाये और अदालत में जानबूझ कर इस मुद्दे को हर कर कहें के क्या करे अदालत ने अधिसूचना ख़ारिज कर दी तो जनाब जयपुर में इस शख्स ने बिरला ऑडिटोरियम में सच्चर कमेटी के छ साल और कोंग्रेस की लापरवाही मामले में फिर गुमराह करने के लियें आरक्षण का फंसा फेंका है देखा न राजनीति में आदमी कितना गिर जाता है ......सलमान को झूंठ बोलने की और मुसलमानों से धोखा करने की आदत है इसलियें एक बार फिर कर दिया कोई बात नहीं ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...