आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जून 2013

राजस्थानः महिलाओं को रोडवेज किरायों में 30 फीसदी छूट



श्रीगंगानगर/नागौर/जयपुर। नागौर जिले के जायल में सोनिया गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में महिलाओं के लिए 30 फीसदी छूट की घोषणा की। इसके लिए राज्य सरकार रोड़वेज को सौ करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। जायल में राजस्थान ग्रामीण पेयजल व फ्लोराइड निराकरण परियोजना की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। हालांकि इस घोषणा को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस घोषणा के बाद शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने पलटवार किया कि 30 फीसदी छूट तो ठीक है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी लेते तो अच्छा होता।
सोनिया गांधी ने की मनमोहन और गहलोत की तारीफ
गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ पहुंची सोनिया गांधी ने कांग्रेस, केंद्रीय और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की। कहा, हमारी सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिनका असर अगले कई सालों तक देश पर रहेगा। हम लोग कई अच्छे कम कर रहे हैं लेकिन विरोधी दल हमारे अच्छे कामों में बाधा पैदा करते हैं।

यूपीए चेयरपर्सन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंची। जहां उन्होंने सूरतगढ़ थर्मल स्टेशन की सातवीं व आठवीं सुपर क्रिटिकल इकाइयों का शिलान्यास किया।सोनिया ने कहा कि यहां पावर की दो नई इकाइयां लगने से राजस्‍थान पहले और ज्‍यादा सामृद्ध हो जाएगा। यहां नए रोजगार के अवसर भी मिलेगे।पूरे प्रदेश में बिजली की समस्‍या से निजात मिल जाएगी।

फूड सिक्योरिटी बिल

फूड सिक्योरिटी बिल पर उन्होंने कहा कि हम गरीबों को खाना देना चाहते हैं, हम चाहते हैंदेश में कोई भूख न सोए लेकिन विरोधी दल इसमें बाधा डाल रहे हैं। यदि वे इसमें बाधा न डालते तो ये कब का पास हो चुका होता। कांग्रेस की अच्छी योजनाओं में बाधा डालना इनकी आदत बन चुकी है।
इस मौके पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पॉवर प्‍लांट के लग जाने के बाद प्रदेश में उद्योग जगत को और बढावा मिलेगा। इसके बाद सूरतगढ़ शहर के स्टेडियम ग्राउंड में सोनिया गांधी ने सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डॉ. सी पी जोशी, ऊर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व श्रीगंगानगर सांसद भरतराम मेघवाल ने इस सभा में अपने विचार रखे। इसके बाद वे नागौर के जायल के लिए रवाना हो गईं।
नागौर में जल पर की बात
नागौर में लिफ्ट कैनाल परियोजना की नींव रखने पहुंची सोनिया गांधी ने कहा कि राजस्थान के लोगों का आधा जीवन पानी का इंतजाम करने में बीत जाता है। प्रदेश में कम बारिश होने और खारे पानी की समस्या से यहां की जनता को शुरू से ही जूझना पड़ा है, लेकिन इस जल परियोजना के आरंभ होने से यहां के लोगों की समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी। नागौर के 900 गांवों और 6 शहरों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जायल में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

गहलोत सरकार की तारीफ
उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं सोनिया ने प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार की नीतियों की भी जमकर तारीफ की। सोनिया ने जनता को न सिर्फ यूपीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, बल्कि उन्होंने राजस्थान में भाजपा के पूर्व शासन पर प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
भाजपा पर साधा निशाना
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि ये नदी परियोजनाएं पूर्व के कांग्रेस  सरकार ने आरंभ की थीं, लेकिन इसके बाद सत्ता में आई भाजपा की सरकार ने इन सभी परियोजनाओं पर रोक लगा दी जिसकी वजह से यहां की जनता को अभी भी पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने वर्तमान में मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी नीतियों की प्रशंसा की और कहा कि अगर इसी तरह से यहां की जनता फिर से कांग्रेस का साथ देती है तो प्रदेश निश्चित तौर पर तरक्की करेगा।
890 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल:  सोनिया गांधी जायल में 2,938 करोड़ रुपए की लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) का शिलान्यास किया। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से बन रही इस महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना का काम 10 पैकेज में कराया जाएगा। इसे अगले चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस परियोजना से नागौर जिले के 6 शहर लाडनूं, परबतसर, मकराना, डीडवाना, डेगाना और कुचामन के साथ 890 गांवों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसमें परबतसर तहसील के 110 गांव, डीडवाना तहसील के 170 गांव, लाडनूं के 97, जायल के 136, मकराना के 119, डेगाना के 112 नावां तहसील के 96 गांव और नागौर तहसील के 50 गांव लाभान्वित होंगे।
इस परियोजना से 23 लाख शहरी और ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। परियोजना वर्ष 2045 तक की आबादी के लिए डिजाइन की गई है। द्वितीय चरण के परियोजना जलस्रोत पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर पर स्थित नोखा दैया में 23 सौ लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का जलशोधन संयंत्र का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 763 किमी मुख्य पाइप लाइन,1651 किमी उपमुख्य पाइप लाइन, 3886 किमी यूपीवीसी वितरण पाइप लाइन डालने का काम होगा। साथ ही 48 पंप हाउस व भूतल जलाशय, 289 उच्च जलाशय तैयार होंगे।

नागौर लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना (761 करोड़ रुपए लागत) और 2,938 करोड़ रुपए लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) के सभी काम पूरे हो जाने पर संपूर्ण नागौर जिले के नागरिकों को इंदिरा गांधी नहर से मीठा पानी मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...