आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मई 2013

डॉक्टर बोला, तीन हजार नहीं दोगे तो टांके नहीं खोलूंगा



अजमेर। एक बुजुर्ग महिला की किडनी से स्टोन निकालने के लिए किए ऑपरेशन की एवज में रिश्वत लेते जेएलएन अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ शरद जैन को एसीबी ने धर दबोचा। डॉ जैन ऑपरेशन के लिए 2000 रुपए पहले ही ले चुके थे। जबकि 3000 रुपए टांके खोले जाने, ड्रेसिंग करने और पेट से कैथेड्रल नली निकालने की एवज में लिए जाने शेष थे। पीडि़ता के भतीजे की शिकायत पर एसीबी की स्पेशल टीम ने डॉ जैन को धर दबोचा। एसीबी मामले की जांच कर रही है। एडीशनल एसपी करणी सिंह राठौड़ के मुताबिक जेएलएन अस्पताल के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ शरद जैन को गिरफ्तार किया गया। डॉ जैन की पेंट के जेब से 3000 रुपए नकद बरामद किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...