आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मई 2013

रेल और कानून मंत्री का इस्तीफा : बंसल ने खुद पुष्टि की, अश्वनी पिछले दरवाजे से निकले



नई दिल्ली.  आखिरकार केंद्र सरकार के दोनों दागी मंत्रियों की छुट्टी हो ही  गई। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 
 
इससे पहले शुक्रवार शाम को सियासी घटनाक्रम तेजी से घूमा। बंसल की विदाई तभी तय लगने लगी थी, जब सोनिया गांधी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचीं। चर्चा भी चली कि इस्तीफा हो गया है। लेकिन, पुष्टि किसी ने नहीं की। बाद में करीब 8:30 बजे बंसल और अश्वनी प्रधानमंत्री निवास पहुंचे। आधे घंटे बाद बंसल बाहर निकले। 
 
पत्रकारों ने पूछा-क्या इस्तीफा दे दिया? तो बंसल बोले यस और चले गए। इसके आधा घंटे बाद अश्वनी अंदर से निकले  और पिछले दरवाजे से चले गए। कोई 35 से 40 मिनट बाद अधिकृत रूप से एलान कर दिया गया कि कानून मंत्री से भी इस्तीफा ले लिया गया है। 
 
कर्नाटक में सीएम बनने से चूके मल्लिकाजरुन खड़गे या सीपी जोशी रेलमंत्री बन सकते हैं। वहीं, मनीष तिवारी या कपिल सिब्बल को कानून मंत्रालय सौंपा जा सकता है। फेरबदल 22 मई से पहले हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...