आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 मई 2013

कोटा में तीन माह से आन्दोलनकरी वकीलों से संवेदनशील मुख्यमंत्री गहलोत शीघ्र वार्ता कर समस्या का समाधान करें


संवेदनशील मुख्यमंत्री जनाब अशोक गहलोत साहब राजस्थान के कोटा जिला न्यायालय में कोटा के वकील तीन माह से भी अधिक समय से हड़ताल पर है उनके से एक प्रमुख मांग कोटा में रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच खोलने की है जिसे आपने खुदने बजट में स्वीक्रति दी है और कोटा के वकीलों के शिष्ट मंडल से इसका वायदा भी किया था ....अब फिर उस वायदे को पूरा करने के लियें ही तो वकील मांग कर रहे है पुराना वायदा ही तो पूरा करने के लियें याद दिल रहे है एक प्लाट की कीमतों की बात है जो राजधानी स्तर पर पालिसी मेटर  के तहत   तय हो चूका है अब उसमे रियायती दर लागू होने के रास्ते साफ़ है ...इधर कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग है जो आपको ही तय करना है जबकि कोटा में अदालत परिसर में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करना तो सरकार की प्रमुख ज़िम्मेदारी है जब सभी मांगे वाजिब है तो अव्वल तो सरकार को खुद ही इन्हें पूरा करना थी वकीलों को हड़ताल की जरूरत नहीं थी अब इस हड़ताल से तीन माह में वकीलों ..पक्षकारों ..सरकार और खुद कोंग्रेस पार्टी की साख को काफी  पहुंचा है ...आदरनीय मुख्यमंत्री जी आपकी संवेदन्शीलता के किस्से सभी जानते है आप खुद पावर विकेंद्रीकरण  करना चाहते है ऐसे में कोटा के वकीलों ने आपको करीब एक हजार पत्र ..फेक्स ..संदेश ...ई मेल भेजे है लेकिन तीन माह से भी अह्दिक वक्त से आंदोलनकारी वकीलों के लिए आपके पास वक्त नहीं है इस मामले में राजस्थान के केबिनेट मंत्री भरत सिंह ..कोटा के संसद इजैराज सिंह ...जन आभाव अभियोग के चेयरमेन मुमताज़ मसीह ...बार कोंसिल के सदस्य और कोंग्रेस विधिप्र्कोष्ठ के सुशील शर्मा .बार कोंसिलर इंद्र राज सेनी सहित कई लोग आपसे इस मामले में सिफारिश  कर चुके है ....खेर कोई बात नहीं व्यस्तता हो सकती है लेकिन अब हम कोंग्रेस समर्थित वकीलों के लियें ही सही इस मामले में संवेदन्शीलता दिखाकर कोटा की जनता के सामने हमे गर्व से कहने के लियें के हमारे मान्न्नीय मुख्यमंत्री जी संवेदनशील है राजस्थान का विकास और समस्याओं का समाधान कर रहे है कोटा के विलों की समस्या का समाधान वार्ता के जरिये शीघ्र निस्तारित करें ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...