आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 मई 2013

कोटा जिले की देहात पुलिस में तेनात एक महिला थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा सियासत की शिकार

जिस देश के प्रधानमन्त्री का रिमोट सोनिया गाँधी महिला के पास हो .जिस देश की प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज महिला हो .जिस देश की लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार महिला हो और जिस राज्य की राज्यपाल महिला मार्गरेट अल्वा हो जिस सम्भाग की महिला ममता शर्मा राष्ट्रिय महिला आयोग की चेयरमेन हो उसी सम्भाग के कोटा जिले की देहात पुलिस में तेनात एक महिला थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा अगर सियासत की शिकार   बनाकर लाइन में भेज दी जाए तो फिर महिलाओं के लियें   इंसाफ कहाँ रह जायेगा .कोटा देहात पुलिस अधीक्षक कार्यक्षेत्र में स्थित सीमल्या थाने के एक थानेदार को हटाकर राजस्थान सरकार में इमानदारी का प्रतीक बने केबिनेट मंत्री भरत सिंह के क्षेत्र में महिला थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा को लगाया था पहले दिन से ही कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उसे टार्गेट बनाकर बदनाम करने और षड्यंत्रों में फंसने की कोशिशों में जुटे थे .इस महिला अधिकारी चन्द्रज्योति ने अपने साहस सुझबुझ के बल पर सिमलिया ठाणे के सभी अवेध कारोबारियों को सबक सिखाया अवेध शराब ..अवेध सट्टे के कारोबार जब बंद हो गए पुलिस की अवेध आमदनी बंद हो गयी तब कुछ लोगों ने इस महिला पुलिस अधिकारी को टारगेट बनाया पहले पुलिस अधिकारीयों को झूंठी शिकायते की गयी फिर नहीं बस चला तो फर्जी कार्यवाही कर भ्रष्टाचार निरोधक मामले में फंसाना चाहा वहां भी असफल रहे तो पुलिस अधिकारी और फर्जी शिकायत करता षड्यंत्रों की हद करते रहे आवाज़ बनाई रिश्वत के लियें उकसाया मुकदमा रिश्वत के लियें उकसाने वालों के खिलाफ दर्ज होना चाहिए लेकिन उलटा महिला थानाधिकारी को परेशान करना शुरू किया गया तब बस नहीं चला तो एक स्मेक्ची जो एक पुडिया में अपना इमान बेच देता है उसकी फर्जी शिकायत पर मनमाने तोर पर इस महिला पुलिस अधिकारी को ठाणे से हटा दिया गया इधर इस महिला को हटाया उधर अवेध कारोबारियों ..शराब माफियाओं ..सटोरियों की चढ़ बनी उन्होंने मिठाइयां बांटी ...पार्टियाँ की लेकिन दूसरी तरह इलाके की सभी निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों ने इसका पुरजोर विरोध किया और पंच ..सरपंच ..डाइरेक्टर सहित सभी महिलाओं ने इस महिला पुलिस थानाधिकारी के पक्ष में पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेर लिया लेकिन एक ईमानदार मंत्री के कहने पर नियुक्त की गयी जांबाज़ महिला पुलिस अधिकारी को काले कारोबारियों और पुलिस की सांठ गाठ का शिकार होना पढ़ा ..एक तरफ तो एक स्मेक्ची जो एक पुडिया में अपना ईमान बेचता है उसकी फर्जी शिकायत पर सिमलिया से महिला थानाधिकारी को  हटाया गया है दूसरी तरफ केथुन और मंडाना ठाणे के थानाधिकारियों के खिलाफ स्थानीय कोंग्रेस जनप्रतिनिधियों द्वारा पुख्ता शिकायतें पेश करने के बाद भी उन्हें अब तक नहीं हटाया  गया है ..यही तो फर्क है एक महिला पुलिस अधिकारी और पुरुष पुलिस अधिकारी में शर्म आती है ऐसी व्यवस्था पर .थु थु है ऐसी व्यवस्था पर .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...