आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2013

दोस्तों आप है कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओम कृष्ण जी बिरला जिन्होंने आज अपनी चतुराई से वकीलों के विरोध घेराव कार्यक्रम को धरनास्थल पर पहुंच कर वाहवाही कार्यक्रम में बदल दिया

दोस्तों आप है कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओम कृष्ण जी बिरला जिन्होंने आज अपनी चतुराई से वकीलों के विरोध घेराव कार्यक्रम को धरनास्थल पर पहुंच कर वाहवाही कार्यक्रम में बदल दिया ..कोटा के वकील कोटा में   राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच ..राजस्व मंडल की डबल बेंच ..वकीलों को रियायती दर पर भूखंड  की मांग पर दो माह से आन्दोलन कर रहे है और वकीलों ने हाडोती के सत्राह विधायकों की चुप्पी पर नाराजगी भी जताई है  कल वकीलों ने कोटा दक्षिण के विधायक से आन्दोलन के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवाने और अब तक कोई कार्यवाही  करने के मामले में उनके निवास पर जाकर घेराव की योजना बनाई थी ..कोटा के वकील जुलुस तय्यार कर विधायक ओम बिरला के घेराव के लियें उनके  निवास पर जाने की तय्यारी कर ही रहे थे के अचानक खुद विधायक ओम बिरला वकीलों के धरना स्थल पर आया धमके ..उन्होंने वकीलों से कहा के मेने वकीलों की  के समर्थन में मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे है और यह ताज़ा पत्र भी लिख दिया है ..उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही बताते  कहा के कोटा का उन पर कर्ज़ है और इसीलियें वोह कोटा के  के लियें क्र्त्सन्कल्प है उन्होंने विधानसभा में कोटा की रेवेन्यु डबल बेंच और  हाईकोर्ट की मांग विधानसभा में लगातार उठाने के मामले में विधानसभा की कार्यवाही वकीलों को  की उन्होंने कहा सरकार कोग्न्रेस की है लेकिन कोंग्रेस के विधायक और दोनों मंत्री विधानसभा में तालियाँ बजाते है कार्यवाही नहीं करते इन मांगो पर मेरा साथ नहीं देते उन्होंने वकीलों से कहा के दुसरे विधायकों और मंत्रियों से इस मामले में जनता के सामने बुलाकर सवाल जवाब करो वोह क्यूँ वकीलों और क्कोता की जनता की इस वाजिब मांगो पर साथ नहीं दे रहे है उन्होंने कहा के में विपक्ष में हूँ समर्थन दे सकता हूँ विधानसभा में बात उठा सकता हूँ आपके साथ आन्दोलन में शामिल हो सकता हूँ जो में कर रहाहूँ लेकिन सरकार में बेठे कोटा के दो मंत्री चुप्पी साधे बेठे है ..उन्होंने कहा के हमारी सरकार अगर आती है तो में विधायक रहूँ ..सांसद रहूँ ..या मंत्री बनु इन  को पूरा  करके रहूंगा उन्होंने कहा के वकीलों के रियायती भूखंड का सवाल छोटा सा है स्वायत्त शासन मंत्री के हाथ  का मामला है अगर यह नहीं करते है तो हमारी सरकार में मुझे अगर स्वायत्त शासन मंत्री  तो  दिन में यह कम में करके दिखा दूंगा .. विधायक ओम बिरला को जो वकील नाराजगी के कारण उनके घर जाकर घेराव और  का प्रोग्राम बना रहे थे वही वकील ओम बिरला विधायक की वाहवाही करते देखे गए ...ओम बिरला ने ऐसी संवेदन्शीलता दिखाकर उनके घेराव के कार्यक्रम को उनकी वाहवाही में बदलने का चमत्कार कर दिखाया और मुर्दाबाद की जगह खुद को जिंदाबाद करवा लिया वाह भाई वाह विधायक जी बधाई हो ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...