आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अप्रैल 2013

ये देश तेरे बाप का नहीं है -

ये देश तेरे बाप का नहीं है -
की जैसे चाहे चला लो .
ना ही हम भेड़ हैं कि -
चाहे जिससे और
जैसे चाहे हंकवालो .

शेरों के लिए -पिंजड़े नए
इजाद मत कर - फिजूल की
बातों में अपना- और देश का
वक्त - बर्बाद मत कर .

इन नौटंकियों से कुछ होने-
हूवाने वाला नहीं - जनजागरण
और रथ यात्रा - बेकार जाएगी
इस तरह से तो तेरे चमचों की फ़ौज
यक़ीनन चुनाव हार जायेगी .

कुछ नया सोच - नया कर
कुर्सी नीचे से निकल ना जाए .
बेहतर तो है - किसी दुश्मन से
(पाकिस्तान ज्यादा मुफीद रहेगा)
रार ठान - या सीधे सीधे लड़ मर .

शायद कुछ समय - और चिपक
जाए कुर्सी से फेविकोल की तरह .
पर ये टोटके ज्यादा दिन -
काम आने वाले नहीं .
शाम डूबने को है - तेरा सूरज
भर दोपहर में बुझ ना जाए कहीं .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...