आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2013

लोग मुझसे पूछते है,आज क्यूँमै मौन हूँ ?

लोग मुझसे पूछते है,आज क्यूँमै मौन हूँ ?
प्रेरणा के स्त्रोत सूखे,कल्पना है मर गई ,
मौत के साए से यूं ,जिंदगी हैडर गई
स्तब्ध सा मै देखता हूँ,सत्य है या सपन है
पूछता हूँ मै स्वयं से ,कौन हूँ मै कौन हूँ ?
रूप कितने जन्म कितने ,मै बदलता आ रहा ,
ज्ञान का यह बोझ हूँ मै,व्यर्थ ढोता जा रहा ,
युगों युगों से पूछता आया प्रश्न मै एक ही
न जिसका उत्तर मिल सका कौन हूँ मै कौन हूँ ?
गीत कितने छंद कितने ,मै बदलता जा रहा ,
अस्पष्ट सा जो दीखता ,स्पष्टन कह पा रहा ,
गीत है लय बदलते ये ,स्वर मगररहता वही,
हर गीत मेरा पूछता ,कौन हूँ मै कौन हूँ ?
लोग मुझसे पूछते है आज क्यूँमै मौन हूँ ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...