आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2013

कोटा सहित कई स्थानों पर तो उर्दू मीडियम के स्कूलों को बंद करने की साली हैजिश कर डा

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के तहत भूमिहीन स्कूलों को खुद के भवन में संचालित करने का जो नियम बनाया है उस नियम का फायदा उठा कर पुराने चल रहे स्कूलों को बंद कने और समायोजन करने के नाम पर राजस्थान के जिला शिक्षा अधिकारीयों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से चुन चुन कर मुस्लिम बस्तियों के स्कूलों को दूर दराज़ इलाके में समायोजित किया जा है और कोटा सहित कई स्थानों पर तो उर्दू मीडियम के स्कूलों को बंद करने की साली हैजिश कर डा ...ऐसी ही साज़िश कोटा जिले में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और कर्मचारियों ने की है कोटा की मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों से मुस्लिम बच्चों के पढने के प्राइमरी उर्दू मीडियम स्कूल के समायोजन मामले में स्थानीय मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने दखल देकर रुकवाया है ......कोटा में स्कूल बंद करने की साजिश करते हुए शिक्षा के अधिकार अधिनियम का सहारा लिया गया है कोटा में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पाटनपोल ..चंद्रघटा भाटा पाडा रामपुरा क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य बस्ती है और यहाँ गरीब मुसल्मा सरकारी स्कूल में ही पढ़ते है चंद्रघटा नवीन स्कूल तो पूरी तरह से उर्दू माध्यम का है जबकि भाटापाड़ा भी उर्दू माध्यम है इन स्कूलों में अध्यापक और छात्र है लेकिन कोटा प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रश्मि शर्मा ने इन स्कूलों के समायोजन के आदेश जारी कर दिए अब इस मामले में जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मेने कोटा के विधायक और मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल साहब को इस मामले में जानकारी दी उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया और इनके क्षेत्र में शिक्षा का कम देख रहे शिक्षाविद बुद्धसेन शर्मा को इस समस्या का हल निकलने के लियें कहा गया जिन्होंने तत्काल प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया और इस मामले में आवश्यक निर्देश जारी किये ..कोटा अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ .के अमीन भाई प्रधानमन्त्री पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम समिति के एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रश्मि शर्मा को भी ज्ञापन सोंपा जिन्होंने तुरंत पाटनपोल चन्द्र्घता स्कूल का मोका देखा और उर्दू माध्यम स्कूल को यथावत संचालित करने का प्रस्ताव तय्यार कर सर्कार को भेजने की सहमती जताई ..इस सम्बन्ध में अख्तर खान अकेला ने भाषाई अल्पसंख्यक शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर और मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक से भी वार्ता कर समस्या का हल निकालने की मांग की .......कोटा के विधायक और केबीनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल साहब द्वारा इस सम्बन्ध में तत्काल निर्णय लेकर मुस्लिम बच्चों और अभिभावकों को स्कूल का समायोजन अन्यंत्र रोक कर जो राहत दिलवाई है उसके लियें सभी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है .इसके पूर्व कोटा ब्रिजराज्पुरा उर्दू माध्यम का प्राथमिक स्कूल बस्ती से स्कूल भवन नहीं होने के नाम पर दस किलोमीटर दूर तलवंडी में समायोजित किया गया है अब इस स्कूल में उर्दू के बच्चे जा नहीं पा रहे है और उर्दू बंद कर दी गयी है इसी तरह से मोखापाडा स्कूल में उर्दू बंद कर दी गयी है मुस्लिम बस्ती किशोरपुरा में चार सो से भी अधिक बच्चियां बढती है इस स्कूल को भी दूसरी जगह काफी दूरी पर समायोजित करने की तय्यारी है ...कोटा में राजस्थान सरकार द्वारा दस मुस्लिम बच्चों पर उर्दू खोलने का प्रस्ताव भेजने बाबत प्रधानाध्यापक को जो निर्देश जरी कर रखे है उसकी भी पालना नहीं है और जबरन उर्दू पढने के इच्छुक बच्चों को संस्क्रत या दूसरी भाषा पढना पढ़ रही है ..लेकिन अब तो मुस्लिम बस्तियों से बहाने बाज़ी कर स्कूल बंद करने की योजना भी साकार की जाने लगी है जो इस सरकार के शिस्खा के अधिकार अधिनियम के नियमावली और प्रासंगिकता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है ..ताज्जुब इस पर है के राजस्थान में मुख्यमत्री अशोक गहलोत मुस्लिम बस्तियों में साक्षरता और भाषाई अल्पसंख्यक शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास कर रहे है और उनकी ही सरकार के मंत्री और अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों के स्कूलों को बंद कर रहे है ..इससे भी ताज्जुब की बात यह है के गली मोहल्ले से लेकर जिले और राजधानी जयपुर तक के कथित मुस्लिम खेर ख्वाह मुस्लिम नेता उर्दू शिक्षा आन्दोलन से जुड़े नेता इस मामले में खामोश है और सरकारी क्र्म्चैर्यों अधिकारीयों मंत्री द्वारा सभी स्कूल बंद करने का इन्तिज़ार कर रहे है ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...