आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2013

राजस्थान मदरसा बोर्ड में कार्यरत छ हजार मदरसा पेराटीचर्स इसी साल शिक्षा कर्मी के रूप में स्थाई रूप से नियुक्त होंगे

राजस्थान मदरसा बोर्ड में कार्यरत छ हजार मदरसा पेराटीचर्स इसी साल शिक्षा कर्मी के रूप में स्थाई रूप से नियुक्त होंगे ..उक्त जानकारी देते हुए राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक ने आज कोटा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब ने मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाल ही के कार्यक्रम में सभी मदरसा पेरातीचर्स को नियमित करने का आश्वासन दिया था ..मोलाना फजले हक ने कहा के इस सम्बन्ध में मदरसा बोर्ड प्रस्ताव तय्यार कर लिए है और सभी छ हजार पेरातीचर्स को नियमित शिक्षा कर्मी बनाने और प्रबोधक बनाने के लियें इन प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा रहा है उन्होंने कहा के मदरसा पेराटीचर्स की स्थाई नियुक्तियों में वाली सभी और कर ली गयी है ....मोलाना फजले हक ने कहा के मदरसा बोर्ड शीघ्र ही नई नियुक्तिया भी पूरी कर लेगा ...मोलाना फजले हक कोटा में आज हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान वक्फ विकास परिषद् में नवनियुक्त सदस्य वफाती खान के निवास पर कोठडी पहुंचे और उन्हें मुबारकबाद दी ..मोलाना फजले हक ने विज्ञाननगर नूरी जाम मस्जिद में गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित तयबा क्लासों का उदघाटन भी किया जिसमे मोलाना सईद मुख्तार अंसारी के संयोजन में एक माह में सभी मदरसों और निजी शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राएं दिनी तालिन हांसिल करेंगे जिनके इम्तिहान भी होंगे और फिर उन्हें प्रमाणपत्र भी दिए जायेंगे .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...