आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 मार्च 2013

महिला मजिस्ट्रेट बोली, 'गलत नजरों से देखते हैं DJ, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया'


अकलेरा (झालावाड़).अकलेरा में मुंसिफ एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एमजेएम) पद पर कार्यरत महिला मजिस्ट्रेट गीता मीणा ने जिला एवं सेशन जज (डीजे) पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को अकलेरा पुलिस थाने में परिवाद दिया। इसे एसपी कार्यालय भेज दिया गया।
 
थाना प्रभारी श्योराजमल मीणा के अनुसार परिवाद में मजिस्ट्रेट मीणा ने कहा है कि अकलेरा में कैंप कोर्ट होने से डीजे अनिल गुप्ता आए थे। वे कोर्ट चैंबर के पास बने अवकाशगृह में बैठे थे। सुबह 10 बजे वे उनके पास पहुंचीं और अधीनस्थ कर्मचारियों के बिना इजाजत मुख्यालय छोड़ने सरीखी शिकायतें की तो वे भड़क गए। उन्होंने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इससे व्यथित होकर वे पत्रकारों को साथ लेकर सीधे पुलिस थाने गईं। वहां एफआईआर दर्ज करने की बात कहते हुए लिखित परिवाद दिया।
 
मजिस्ट्रेट मीणा ने आरोप लगाया कि डीजे साहब गलत नजरों से देखते हैं तो मैंने चेंबर में जाना बंद कर दिया। आज भी वही हरकत की। गुरुवार सुबह वे कर्मचारियों को लेकर बात करने के लिए गई थी। मुझे दबाव डालकर परेशान किया और र्दुव्‍यवहार किया।
 
'न्यायिक मजिस्ट्रेट की जांच थाने के स्तर पर करना उचित नहीं है, इसलिए एसपी के निर्देश पर परिवाद पर अंकित तथ्यों की जांच एएसपी को भेजी है।'
 
-रूपसिंह, एएसआई
 
'न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जो शिकायत की है, वह मेरे लेवल तक बताना ठीक नहीं है।'
 
-अनिल गुप्ता, डीजे झालावाड़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...