आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2013

म्‍यांमार में हालात बेकाबू: बौद्ध दंगाइयों ने दिनदहाड़े मुसलमानों को जिंदा जलाया dainikbhaskar.com | Mar 29, 2013, 15:55PM IST Show Thumbnails 1 of 11 Photos Previous ImagePrev NextNext Image म्‍यांमार में हालात बेकाबू: बौद्ध दंगाइयों ने दिनदहाड़े मुसलमानों को जिंदा जलाया यांगून. ट्यूनीशि‍या की एक 19 वर्ष की लड़की अमीना ने इसी महीने के दूसरे हफ्ते में अपने सीने पर "F**k your morals" लिखा और वह तस्‍वीर (देखें) फेसबुक पर अपलोड कर दी। उसके विरोध में कट्टरपंथी खड़े हुए तो दुनिया भर की महिलाओं ने फेसबुक पर अपनी टॉपलेस तस्‍वीरें (देखें) अपलोड कर इसका अहिंसक विरोध किया। पर म्‍यांमार में इन दिनों हिंसा चरम पर है। म्‍यांमार का बागो रीजन इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहा है। बौद्ध समुदाय के लोगों की भीड़ ने मुसलमानों को जिंदा जला दिया है। ये घटनाएं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुईं। घटना मेकटिलर शहर की है जहां '969 कैम्‍पेन' से जुड़े बौद्धों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मुस्लिमों के घरों और मस्जिदों को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि अधिकारियों ने अपनी आंखों के सामने यह सब कुछ होते देखा और दखल की कोशिश तक नहीं की।


यांगून.  ट्यूनीशि‍या की एक 19 वर्ष की लड़की अमीना ने इसी महीने के दूसरे हफ्ते में अपने सीने पर "F**k your morals" लिखा और वह तस्‍वीर) फेसबुक पर अपलोड कर दी। उसके विरोध में कट्टरपंथी खड़े हुए तो दुनिया भर की महिलाओं ने फेसबुक पर अपनी टॉपलेस तस्‍वीरें () अपलोड कर इसका अहिंसक विरोध किया। पर म्‍यांमार में इन दिनों हिंसा चरम पर है। म्‍यांमार का बागो रीजन इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहा है। बौद्ध समुदाय के लोगों की भीड़ ने मुसलमानों को जिंदा जला दिया है। ये घटनाएं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुईं। घटना मेकटिलर शहर की है जहां '969 कैम्‍पेन' से जुड़े बौद्धों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मुस्लिमों के घरों और मस्जिदों को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि अधिकारियों ने अपनी आंखों के सामने यह सब कुछ होते देखा और दखल की कोशिश तक नहीं की। 
 
सेंट्रल म्‍यांमार के दंगाग्रस्‍त बागो रीजन के तीन इलाकों - मिन्‍हला, मोएन्‍यो और लाटपडान में हालात बेकाबू हो गए हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने गुरुवार को भी कई घरों, दुकानों, धार्मिक इमारतों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

म्‍यांमार में हालात बेकाबू: बौद्ध दंगाइयों ने दिनदहाड़े मुसलमानों को जिंदा जलाया
उपद्रवियों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी है। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक दंगों के बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था और कड़ी कर दी गई है। लाटपडान में हिंसा भड़काने के आरोप में दो संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है।

म्‍यांमार में हालात बेकाबू: बौद्ध दंगाइयों ने दिनदहाड़े मुसलमानों को जिंदा जलाया
स्‍थानीय अधिकारियों ने बागो रीजन के पांच शहरों - ग्‍योपिनगॉक, मिन्‍हाला, ओकफो, नट्टालिन और जिगोन में बीते मंगलवार से ही कर्फ्यू लगा रखा है। इन इलाकों में हिंसा की घटनाएं उस वक्‍त सामने आईं जब 22 मार्च को मेखटिला में सेना के दखल से इमरजेंसी लगाने के बाद शहर में हालात सामान्‍य होते दिख रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...